कांकेरछत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

छत्तीसगढ़ कोसारिया महार समाज केंद्र गुरुर द्वारा पहली बार 9 जून को दल्लीराजहरा गोड़वाना भवन में महासम्मेलन आयोजित।


सम्मेलन में 22 क्षेत्र से 1000 लोग आने की संभावना है

सम्मेलन में पदाधिकारियों का चुनाव होना है जहा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद रिक्त है।

दल्लीराजहरा :-

छत्तीसगढ़ कोशरिया महार समाज केंद्र गुरुर पंजीयन क्रमांक – 1036 द्वारा पहली बार दल्लीराजहरा गोड़वाना भवन जैन भवन चौक में दिनाँक 9 जून दिन रविवार को महासम्मेलन आयोजित किया गया है। जहा 22 क्षेत्रों के(1000 लोग )कोशरिया महार समाज के पदाधिकारी व समाज के  व्यक्ति आएंगे।सम्मेलन में केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव होना है।

जहां अध्यक्ष पद हेतु उमीदवार मेहत्तर राम सोरदे जिला कांकेर, चुनाव चिन्ह साइकल छाप,आनंद राम बघेल जिला बालोद केंद्र गुरुर क्षेत्र, चुनाव चिन्ह बरगद पेड़ कोषाध्यक्ष पद हेतु उमीदवार पोसन लाल सोनवानी केंद्र गुरुर क्षेत्र चुनाव चिन्ह झोपड़ी छाप, अभय कुमार केशरी केंद्र जिला कांकेर, चुनाव चिन्ह हैंड पंप छाप , सचिव पद हेतु उमीदवार कमल किशोर वारदे क्षेत्र गुरुर , चुनाव चिन्ह सीड़ी छाप, गैंदराम रामटेके केंद्र गुरुर क्षेत्र , फावड़ा छाप,छत्तीसगढ कोशारिया महार समाज केंद्र दल्लीराजहरा द्वारा होने वाला यहां पहला सम्मेलन है।

जो अत्यंत सौभाग्य एवं गौरव शाली है।छत्तीसगढ़ कोसरिया महार समाज के समस्त परिक्षेत्र के  पदाधिकारियों व समाज के व्यक्तियों से अपील है कि इस सम्मेलन में भारी संख्या में आकर अपना महत्तवपूर्ण योगदान दे और अपना वोट उस व्यक्ति को दे जो सक्षम हो और उस पद का दुरुपयोग ना करके समाज के हित में कार्य करे और समाज को आगे बढ़ाने में अपना महत्तवपूर्ण योगदान दे निरंतर आगे बढ़े और समाज को भी आगे बढ़ाने की कोशिश करे।

Back to top button
error: Content is protected !!