News

कामता में महतारी वंदन योजना का कार्यक्रम हुआ संपन्न :- प्रधानमंत्री मोदी के योजना महतारी वंदन से सभी महिलाएं हुए लाभान्वित।

कामता में महतारी वंदन योजना का कार्यक्रम हुआ संपन्न।

डोंडीलोहरा :-

आज दिन मंगलवार को ग्राम कामता में महतारी वंदन योजना का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे उपस्थित पी.एम.विश्वकर्मा योजना के विधानसभा समन्वयक युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम जी,सह संयोजक हरेश्वर सिन्हा, बुध अध्यक्ष सरजू सिन्हा, बूथ सचिव बुधराम कुंजाम, हरीश बर्मन,निखिल शर्मा तथा सभी पन्ना प्रमुख व सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता अधिक मात्रा में माताएं बहने उपस्थित रही ……

जिसमे टेकाम जी ने आने वाले लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग जी को भारी वोटो से विजय बनाने हुंकार भर तथा केंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने सभी से अपील की व कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के महतारी वंदन योजना सभी महिलाओ को 1000 रुपए दिया जा रहा है ऐसे हमारे प्रधानमंत्री जी जो अपने बारे में न सोच कर अपने देश तथा यहां के हर एक नागरिकों के बारे में सोचते है जो कांग्रेस पार्टी कल्पना भी नही कर सकती उसको हमारे प्रधानमंत्री कर दिखाते है ऐसे प्रधानमंत्री हमारे भारत वर्ष को मिलना बड़ी सौभाग्य की बात है

Back to top button
error: Content is protected !!