News

प्रदेश अध्यक्ष विकाश मरकाम व भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष पवन साहू के दिशा निर्देश पर अनुसूचित जनजाति का बैठक डौंडी लोहारा के रेंगडाबरी में हुआ संपन्न..

डौंडीलोहारा :-

प्रदेश अध्यक्ष विकाश मरकाम जी व भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष पवन साहू जी  के दिशा निर्देश पर हुआ अनुसूचित जनजाति का बैठक डौंडी लोहारा के रेंगडाबरी में संपन्न शामिल हुए विधानसभा प्रभारी सोमेश सोरी सहप्रभारी हीरा ठाकुर जी ,

आज डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रेंगडाबरी में अनुसूचित जनजाति आदिवासी समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमे विधान सभा के अनेक लोग उपस्थित रहे  बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव को लेकर सारगर्भित चर्चा हुई व माननीय सांसद प्रत्याशी भोजराज नाग जी को विजय बनाने के लिए अनेक सारी चर्चाएं हुई जिसमे मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी व डौंडी के नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी जी , युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम जी

,  सह प्रभारी हीरा ठाकुर जी के नेतृत्व में निरंजन पड़ोती द्वारा यह बैठक रखा गया था जिसमे मुख्य रूप से हमारे डौंडी लोहारा मंडल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा जी ,महामंत्री, डारासिंह भौसार्य जी, वरिष्ट कार्यकर्ता मंजू मंडावी, टेक सिंह छेदाम, सरपंच पति , माखन लाल भुआर्य, सरपंच,ललित साहू , सरपंच पुनः राम सिन्हा, रोहित धरेंद्र , ताराचंद निषाद, हरिशंकर नायक, कौशल दास मानिकपुरी,अमित कुमार , कुशल जुरेशिया, खिलावन मंडावी, राधे श्याम भंडारी, तथा समाज के ज्येष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता, सदस्य आदि लोग भारी मात्रा में उपस्थित रहे,,


आदिवासी नेता व पूर्व विधायक स्व,लाल महेंद्र सिंह टेकाम के सुपुत्र युवराज निवेंद्र को अपने बीच पा कर समाज में उत्साह

Back to top button
error: Content is protected !!