मस्तूरी

छत्तीसगढ़ी फिल्म के जाने माने कलाकार करण खान का आगमन जायसी फ्यूल्स पेंड्री मे हुआ!

रविन्द्र टंडन

छत्तीसगढ़ी के जाने माने फिल्म कलाकार करण खान एवं उनके साथी कलाकार का आगमन छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. प्रेमचंद जायसी के प्रतिष्ठान जायसी फ्यूल्स पेंड्री(मस्तूरी) मे हुआ, करण खान की आने वाले फिल्म मया म जंग की शूटिंग मस्तूरी क्षेत्र मे होने वाली है,

इसके लिए विचार विमर्श हुआ, इससे हमारे क्षेत्र की संस्कृति और खुबशुरती को बढ़ावा मिलेगा, करण खान ने डॉ. जायसी से कुशल छेम पूछते हुए हमारे मस्तूरी क्षेत्र के बारे मे महत्वपूर्ण चर्चा किए, इस मौके में हमारे पास के गाव कोनी के छोटे बड़े नामक वेब सीरीज के संपादक लोगो के द्वारा कारण खान जी का साक्षात्कार किए,जिसका बखूबी जवाब देकर सभी का मन मोहा,इस अवसर में फिल्म के राइटर दिलीप कौशिक, पुष्पलता केवट, प्रेमलता केवट,गिरधारी नायक,उदय कृष्ण, गोपे लाल साहू, विक्की कौशिक, संतोष यादव, जितेंद्र पाटले, राहुल भारद्वाज, निखिल जायसवाल, डॉ रविन्द्र जायसी एवम गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!