BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
बिलासपुर

प्रेमी की सगाई समारोह में प्रेमिका पहुंची पेट्रोल लेके, आत्मदाह करने होटल के बाहर

रविन्द्र टंडन

बिलासपुर प्रेमी की सगाई समारोह में पहुंची प्रेमिका। होटल स्टाफ द्वारा समारोह में जाने से मना किया तो युवती ने जम कर मचाया हंगामा।

दरासल पूरा मामला बिलासपुर के शिक्षक कालोनी निवासी आशुतोष तिवारी का है जहा कुछ समय से दोनों का अफेयर चल रहा था। इसी को लेकर थाने में शिकायत भी हुआ था और युवक जेल भी गया था लेकिन बाद में समझौता के बाद शादी का वादा किया गया था लेकिन अब लड़का और उनके परिजन लड़के का शादी दूसरे लड़की से कर रहे जानकारी के बाद लड़की सगाई समारोह पर पहुच गई और जम कर हंगामा मचाया।लड़की ने प्रेग्नेट होने का आरोप भी लगाया है साथ ही लड़की ने युवक से शादी नही लोगो ने पर आत्महत्या करने का आरोप भी लगाया है। जिसकी जिम्मेदार युवक के परिजनों को बताया है

Back to top button
error: Content is protected !!