बिलासपुर
प्रेमी की सगाई समारोह में प्रेमिका पहुंची पेट्रोल लेके, आत्मदाह करने होटल के बाहर
रविन्द्र टंडन
बिलासपुर प्रेमी की सगाई समारोह में पहुंची प्रेमिका। होटल स्टाफ द्वारा समारोह में जाने से मना किया तो युवती ने जम कर मचाया हंगामा।
दरासल पूरा मामला बिलासपुर के शिक्षक कालोनी निवासी आशुतोष तिवारी का है जहा कुछ समय से दोनों का अफेयर चल रहा था। इसी को लेकर थाने में शिकायत भी हुआ था और युवक जेल भी गया था लेकिन बाद में समझौता के बाद शादी का वादा किया गया था लेकिन अब लड़का और उनके परिजन लड़के का शादी दूसरे लड़की से कर रहे जानकारी के बाद लड़की सगाई समारोह पर पहुच गई और जम कर हंगामा मचाया।लड़की ने प्रेग्नेट होने का आरोप भी लगाया है साथ ही लड़की ने युवक से शादी नही लोगो ने पर आत्महत्या करने का आरोप भी लगाया है। जिसकी जिम्मेदार युवक के परिजनों को बताया है