
कौड़ीकसा सोनझरिया, सोनझरी समाज एवं महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश से रायपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री पवनसाय जी से दिनांक19-08-2025 को सौजन्य मुलाकात कर अपनी समस्या का समाधान के लिए बात रखे ।


कुछ कारणों से सोनझारिया एवं सोनझरी शासकीय रिकार्ड में लिखे हैं सोनझरी अनुसुचित जनजाति से छुट रहा है या कहा जाय शासन की लिस्ट में नहीं हैं जिसे जुड़वाने भेंट करने गये थे ताकि उनको अनुसुचित जनजाति का लाभ मिल सके क्योंकि उनके बच्चे पढ़ाई उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहे तो जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाता और ये आदिवासी पढ़ाई से वंचित हो जाते हैं ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व राष्ट्रीय अनुसुचित जनजाति आयोग के सदस्य निरूपम चकमा कौड़ीकसा और धानापायली इनकी रहन सहन खानपान पूजा पद्धति घर आदि का निरीक्षण करने आये थे और बोले थे कि उनको इस समाज का नाम अजजा में जोड़ेंगे ।
और आज प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री अगले सांसद सत्र में अजजा में जुड़वाने का आश्वसन दिये हैं।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट