ग्राम पंचायत मोहला में स्वतंत्रता दिवस पर सरपंच गजेंद्र पुरामे ने फहराया तिरंगा
मोहला। ग्राम पंचायत मोहला में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच गजेंद्र पुरामे ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर सभी ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गूंजा और उपस्थित जनसमूह ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में ग्रामीणों, स्कूल के बच्चों, जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सरपंच श्री पुरामे ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से हमें आजादी मिली है, इसलिए हमें सदैव उनके आदर्शों का पालन करते हुए ग्राम और समाज के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गीतों ने वातावरण को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और भारत माता की जय के नारे लगाए।
*योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट**