
मोहला।
जिला भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंगने ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जिला भाजपा संगठन मे उन्होंने पिछले चार वर्षों में जिला भाजपा संगठन मे चार अध्यक्षों की उन्हें के अनुरूप जिम्मेदारी का निर्वहन किया, लेकिन उन्हें जिला भाजपा संगठन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि जब पहली बार उन्हें जिला भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तब ही उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से स्पष्ट निवेदन किया था कि उन्हें यह दायित्व न दिया जाए। इसके बावजूद संगठन ने उन पर भरोसा जताते हुए यह पद सौंपा, जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाया।
योगेन्द्र सिंगने ने बताया कि सोशल मीडिया जैसे संवेदनशील दायित्व को निभाते हुए उन्होंने संगठन की योजनाओं, गतिविधियों और कार्यक्रमों को जनता तक पहुँचाने का कार्य किया। लेकिन कई बार जिला भाजपा टीम को संगठन स्तर पर आवश्यक सहयोग की कमी महसूस हुई।

उन्होंने आगे कहा कि अब संगठन विस्तार की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, ऐसे में उन्होंने मीडिया के माध्यम से ही जिला नेतृत्व को यह निवेदन किया है कि उन्हें इस दायित्व पर दोबारा न बनाया जाए। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा संगठन में वे कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहेंगे, लेकिन सोशल मीडिया प्रभारी जैसे पद पर उन्हें अब नहीं रखा जाए।
योगेन्द्र सिंगने ने यह भी कहा कि संगठन में कार्य करने के लिए सहयोग और समन्वय बेहद जरूरी है। यदि टीम भावना के साथ कार्य हो तो संगठन और मजबूत होगा।
उन्होंने भाजपा संगठन मे रहकर
कई पद पर कार्य किये लेकिन इस बार संगठन मे निवेदन है कि यह दायित्व मुझे न दिया जाये।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट