BREAKING
- प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल -  प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल की तरह हो घर क... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... - रासायनिक उर्वरक के अवैध परिवहन पर हुई कृषि विभाग की कार्यवाही हाई स्कूल वासड़ी मेगा पालक शिक्षक बैठक में डीईओ और बीईओ हुए शामिल भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि
Newsछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

मानपुर मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का किया गया आयोजन

मानपुर मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का आयोजन।

आज दिनांक 02/08/02025 को
मानपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत प्रांगण मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 20वां किस्त, देश के 9करोड़70लाख से अधिक किसानों के खाते मे 20500करोड की राशि का हस्तांतरण किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर से सीधे प्रसारण पूरे देश मे जिला विकास खंड ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया।देश के कृषकों को पी एम किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित करने हेतु मानपुर मे व विकास खंड के अन्य पंचायतों मे आयोजन किया गया।

मानपुर विकास खंड मे ग्राम पंचायत प्रांगण मे इस योजना से आसपास के ग्राम से आये किसानों ने टीवी के माध्यम से प्रसारण देखा व कई किसानो को जानकारी देकर जागरूक किया गयाकि जो छुट गये है वे संबंधित विभाग से जानकारी लेकर जुड़ सकते है। मानपुर ग्राम पंचायत के इस प्रागंण में जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा मंडावीजनपद सदस्य श्री मति रेणुटांडिया, संगीता मिश्रा,
सरपंच शकुन्तला घावडे़,उप सरपंच दिनेश शाह मंडावी ,
जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,राजहंस मंडावी, यशवंत पटेल
मंडल मंत्री राजु सेन, पंच मनीष जैन, सचिव जय प्रकाशबोरकर , कृषि विस्तार अधिकारी गोविन्द ध्रुव ,अधिकारी कर्मचारी, समिति के कर्मचारी बडी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे। जिसमे जानकारी दी गई, केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ मे से प्रधानमंत्री मंत्री सम्मान निधि योजना एक योजना है जो छोटे और सीमांत किसान जिसके पास 5एकड़ से कम भूमि है उन्हें छह हजार रुपये प्रति वर्ष दिया जा रहा है। जो किसान के लिये वरदान साबित हो रह है।

*योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*

Back to top button
error: Content is protected !!