BREAKING
युक्ति करण की योजना को बना दिया विवादित मुद्दा शिक्षा विभाग में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम विरुद्ध हो रहा है कार्य 💥 थाना चिल्हाटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही चार सुप्रीम मांगों को लेकर शिक्षको ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन... चार सुप्रीम मांगों को लेकर शिक्षको ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन... - धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तरीय शिविरों का आयोजन तेजकरण के अखबारों का संकलन गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डस हेतु प्रस्तावित…** तेजकरण के अखबारों का संकलन गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डस हेतु प्रस्तावित…** सीमित संसाधन पर भी अपना मेहनत, लगन और ईमानदारी लगाएं बच्चें सफलता मिलेगी: देवानंद कौशिक - वनांचल क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुआ प्रधानमंत्री बिजली मुक्त योजना
Newsछत्तीसगढ़मोहला

सिचाई विभाग में स्टॉप की कमी से कार्य प्रभावित, दो सब डिवीजन मोहला-मानपुर तरसता विभाग स्टाफ के लिएमोहला मानपुर…जिले में सिचाई विभाग की दो प्रमुख सब डिवीजन – मोहला और मानपुर – लंबे समय से स्टाफ की भारी कमी से जूझ रही हैं। विभागीय पदों पर स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति न होने से न केवल प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि जल प्रबंधन एवं किसानों से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन भी ठप पड़ा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, इन दोनों सब डिवीजन में कई वर्षों से इंजीनियरिंग 6पद मे एक लिपिक2पद, ,टाईमकीपर6मे1, चौकीदार 6पगऔर तकनीकी स्टाफ की स्वीकृत पदें खाली हैं। फील्ड लेवल पर निरीक्षण, नहर मरम्मत कार्य, तालाब एवं बांध की देखरेख जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अड़चनें आ रही हैं।
किसानों का कहना है कि सिंचाई की योजनाएं कागजों पर तो बनती हैं, लेकिन ज़मीनी क्रियान्वयन में देरी होती है क्योंकि क्षेत्र में विभागीय कर्मचारी ही नहीं हैं। मानसून के समय जल प्रबंधन के लिए विभाग की सक्रियता जरूरी होती है, लेकिन स्टाफ की कमी से किसानों को निजी संसाधनों पर निर्भर रहना पड़ता है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि स्टाफ की मांग को लेकर कई बार जिला कलेक्टर से लेकर उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया गया है, परंतु अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और किसान संगठनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इन सब डिवीजन में आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, ताकि सिचाई व्यवस्था को सुचारु किया जा सके और क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल सके।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!