गोदावरी माइंस में लेबर यूनियन को हीरा ग्रुप ने दी मान्यता, अध्यक्ष नियुक्त
मोहला/खडगांव
हीरा ग्रुप रायपुर द्वारा संचालित बोरिया टीवू स्थित गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड की खदान में कार्यरत श्रमिकों की यूनियन को औपचारिक मान्यता प्रदान की गई है। कंपनी प्रबंधन ने डेमोक्रेटिक खदान श्रमिक संघ को अधिकृत यूनियन के रूप में मान्यता दी है। इस अवसर पर श्री मोती हिरवानी को यूनियन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


प्रबंधन की ओर से जारी पत्र क्रमांक GPIL/BT/2025-26/002 के माध्यम से यह जानकारी दी गई। 21 जून 2025 को जारी इस पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि श्रमिकों के हितों की रक्षा और श्रम संबंधों में समन्वय बनाए रखने हेतु यह मान्यता दी गई है।
गोदावरी माइंस में कार्यरत श्रमिकों के बीच इस निर्णय से खुशी का माहौल है। यूनियन की मान्यता मिलने से अब श्रमिक अपनी समस्याएं और सुझाव प्रभावी रूप से प्रबंधन तक पहुंचा सकेंगे।
इस मौके पर अध्यक्ष श्री मोती हिरवानी ने कहा कि वे मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने हीरा ग्रुप प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि श्रमिकों और प्रबंधन के बीच बेहतर तालमेल बनाकर उत्पादन और प्रगति में योगदान दिया जाएगा।
यह निर्णय मजदूर संगठनात्मक गतिविधियों को नई दिशा देने वाला साबित होगा।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट