*खडगांव पेट्रोल पंप डीलरशीप मे धोखा धड़ी कर लीज बनवाया गया… **किसान आदिन कुमार कड़ियाम का आरोप


*खडगांव पेट्रोल पंप डीलरशीप मे धोखा धड़ी कर लीज बनवाया गया… **
किसान आदिन कुमार कड़ियाम का आरोप
आदिन कुमार कड़ियाम पिता सोनऊराम किया 49 वर्ष ग्राम पोस्ट भटगांव थाना खडगाव जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी ने आरोप लगाया कि सन् 2018-19 मे बृजेश शर्मा पिता ओम प्रकाश शर्मा निवासी नेहरू नगर जिला दुर्ग,मेरे घर आकर, थाना सुपेला व रोशन कुमार पिता पंचकौड़ मेरी जमीन नेशनल किनारे स्थित भटगांव मे है, भारत पैट्रोलियम का डीलर शीप लेकर पैट्रोल पम्प चलाने बिक्री कर कुछ एडवांस रकम लेकर किया गया,कलेक्टर से अनुमति न मिला। उसके उपरांत दिनांक 07/07/2021 को 100 का स्टाम्प पेपर में लीज जमीन बनाया गया है वह फर्जी है, कुट रचना कर षडयंत्र पूर्वक लीज बनाया गया है। जो जांच का विषय है।खडगाव थाने मे शिकायत करने पर अयोग्य पुलिस हस्तक्षेप 155 की कार्यवाही कर मुझे नकल थमा दिया गया।
वर्तमान में पांच वर्षों से पेट्रोल पम्प संचालित है। नहीं मुझे किराया दिया जा रहा है। नहीं मुझसे बात किया जाता है। फोन करने पर फोन काट दिया जाता है। जिससे मुझसे आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बहरहाल, आदिन कुमार कड़ियाम ने इस सबंध में अविलम्ब प्रकरण की जांच की मांग की है। लेकिन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मे भटगांव के नेशनल हाईवे पर स्थित खसरा नम्बर, 190/9, कुल रकबा, 0.3060हैक्टर, मे टुकड़ा, 60डिसमील आदिवासी की जमीन का सौदा 27लाख रूपये मे किया गया ।जिसमे07लाख की राशि जमीन मालिक को टुकड़े मे दिया गया है। जमीन मालिक का कहना है कि, पेट्रोल पंप की लीज कुट रचित व धोखाधड़ी कर बनाया गया है। किसान को कब न्याय मिलेगा समय बतलायेगा। लेकिन सच्चाई यह वर्तमान मे भटगांव नेशनल हाईवे पर यह पेट्रोल पम्प संचालित है। किसान परेशान है।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट