
ग्राम हिदड़ मे मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
श्री हनुमान जी महाराज की असीम अनुकंपा से एवं भक्तजनों की असीम कृपा से ग्राम हिदड़ में हनुमान
जन्मोत्सव मनाया गया।
प्रातःकाल हनुमान जी के प्राकट दिवस के अवसर पर प्रातःकाल 9:00 बजे पूजा अर्चना किया जाना है ,साथ ही दोपहर पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है !
ग्राम कोटरा, देवरसुर, रातापायली, कुंआंरदल्ली, शोर पार, भंडारी टोला, कन्नेवाड़ा, मुरेटीटोला, की मानस मंडलियों द्वारा मानस गान की शानदार प्रस्तुति दी।





हनुमान जन्मोत्सव को समाज सेवी, तेज करण जैन, व योगेन्द्र सिंगने पत्रकार मोहला आर आर भारद्वाज व मनीरामयादव ने संबंधित किया। इस अवसर पर ग्राम हिदड़ सालिक राम यादव,चैनसिंह, गोपाल तारम,धनेश शोरी, रामनाथ कुं जाम, मनीष कमेटी व ग्राम वासी उपस्थित रहे। अतिथियों ने धर्म प्रेमियों से निवेदन किया कि, रामभक्त हनुमान जी के आर्दशो पर चलकर धर्म लाभ कमावे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट