
थाना मोहला के सामने स्थित मंदिर** मे हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया….
🚩हनुमान जयंती: भक्ति, शक्ति और सेवा का उत्सव** मंदिर समिति
🔸 मोहला थाने के सामने हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।
भगवान हनुमानजी के जन्म दिवस के अवसर पर मंदिर का रंग रोगन किया गया रामभक्त हनुमान जी ने संकटमोचन के रूप मे जो प्रभु श्रीराम जी के सेवक के रूप मे किये कार्यो को पोस्टर चित्र के माध्यम से सेवा पंडाल मे लगाया जो लोगो का आकर्षण का केन्द्र रहा।
🔸इस अवसर पर, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ और भजन संध्या का आयोजित किया गया। भक्तजनों
के लिए विशाल भंडारा रखा गया
मंदिर समिति ने जन्मोत्सव की बधाई दी
, और कहा कि अपने जीवन में निर्भयता, भक्ति और आत्मबल प्राप्त करने के लिए प्रभु हनुमान की उपासना कर अपने जीवन को धन्य बनावे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट…..