BREAKING
पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. विधायक मंडावी के अनुशंसा से विभिन्न निर्माण कार्यों को मिली स्वीकृति डी एन टी के छात्र और शिक्षक का 'प्रेरणा कार्यक्रम' के तहत अहमदाबाद के लिए चयन - दल रवाना डी एन टी में सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषितशत प्रतिशत रहा परीक्षाफल*
छत्तीसगढ़मोहला

– जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश

– जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश मोहला 26 मार्च 2025। जिला कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई और उनकी प्रगति पर चर्चा हुई। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्ण हो चुके कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाए। इसके लिए उन्होंने एक

विशेष समिति गठित करने के निर्देश दिए। जो इन कार्यों का निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता और प्रभावशीलता की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्रामों में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भारती चन्द्राकर, एडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, श्री महेश साहु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!