BREAKING
पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. विधायक मंडावी के अनुशंसा से विभिन्न निर्माण कार्यों को मिली स्वीकृति डी एन टी के छात्र और शिक्षक का 'प्रेरणा कार्यक्रम' के तहत अहमदाबाद के लिए चयन - दल रवाना डी एन टी में सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषितशत प्रतिशत रहा परीक्षाफल*
छत्तीसगढ़मोहला

– कलेक्टर जनदर्शन में 05 आवेदन प्राप्त, समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

–  अपर कलेक्टर ने आमजनों की समस्याओं का गंभीरता पूर्वक निराकरण करने के दिये निर्देश

– कलेक्टर जनदर्शन में 05 आवेदन प्राप्त, समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

–  अपर कलेक्टर ने आमजनों की समस्याओं का गंभीरता पूर्वक निराकरण करने के दिये निर्देश

         मोहला 26 मार्च 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार आज अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले ने अपने कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। अपर कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 05 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।


       
         कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के अं.चौकी वि.ख. अंतर्गत ग्राम-बड़े कलकसा के  निवासी नीलकमल सलामें एवं प्रदीप जाड़े ने समस्त ग्राम वासियों की समस्या ग्राम बड़े कलकसा में मोबाइल टावर स्थापित कराने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। नीलकमल सलामें ने आवेदन देते हुए बताया कि, गांव में मोबाईल नेटवर्क की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। नेटवर्क के कमी के कारण ग्रामीणों को मोबाइल पर बातचीत करने, ऑनलाईन पढ़ाई करने एवं अन्य ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्टर को समस्या को देखते हुए समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की है। इसी प्रकार भड़सेना निवासी श्री मंशाराम ने मोंगरा परियोजना की दायीं ओर डुबान एवं नाली ग्राम दुर्रे टोला की मेरी स्वयं की भूमि प्रभावित हुई है। उसका मुआवजा प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार मानपुर वि.ख. अंतर्गत ग्राम परालझरी के समस्तग्रामवासीयों ने खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार ग्राम जक्के निवासी श्री झाडुराम ने धारा 170 ख के तहत कार्यवाही करने संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार जिले के अन्य आवेदको ने अपने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगायी है।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!