BREAKING
पानी की समस्या को देखते वार्ड 12व 13में बोर खनन किया गया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में एक ऐतिहासिक और प्रेरणा... भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में एक ऐतिहासिक और प्रेरणा... शासकीयकरण की मांग: सचिवों की हड़ताल को मोहला-मानपुर विधायक ने बताया जायज बालोद नगर पालिका वार्ड क्रमांक 1पाररास में भाजपा स्थापना दिवस मनाया गया अरजपुरी के बेटे CRPF से रिटायर हो कर पहुंचे जवान ग्रामीणों ने फूल हार से किया स्वागत भाजपा पार्षद पुष्पा ईश्वर साहू ने शाला का किया निरीक्षण जस गीत    ...सुविचार.... साहू समाज का किया सम्मान टिचर्स एसोशिएशन ने वित्त मंत्री को भेजा मांग पत्र
छत्तीसगढ़मोहला

– जिला पंचायत सदस्य के लिए 60 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र

– जिला पंचायत सदस्य के लिए 60 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र मोहला 4 फरवरी 2025। जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन तक 10 निर्वाचन क्षेत्र के लिए 60 अभ्यर्थियों द्वारा 78 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। कोई भी नाम निर्देशन पत्र खारिज नहीं हुआ है। क्षेत्र क्रमांक 01 चिल्हाटी अनुसूचित जाति महिला के लिए 06 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें अंजिता नारद टेंभुरकर, गायत्री लाडेश्वर, कुमारी संघमित्रा धारगावे, संतोषी विकास लाऊत्रे, शांति बाई त्रिपुरे एवं श्वेता उमरे ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 02 आमाटोला अनारक्षित महिला से 06 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें अनिला लाडेश्वर, कोमिन हुमन नागेश्वर, लक्ष्मी दिनेश नेताम, ममता बेनी प्रसाद साहू, शेशवरी धुर्वे, तीजन बाई मानिकपुरी ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 03 बांधाबाजार अनारक्षित मुक्त से 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें अरुण कुमार यादव, चैतराम सिन्हा, चंद्रेश राय, धरमपाल सुखदेवे, डॉ होरी लाल यादव, किशोर कुमार जुरेशीया, कुंभलाल साहू, मुस्ताक अतीक, नेहरू राम रजक, पन्नालाल मेश्राम, रामाधार हिरवानी, रमेश खंडेलवाल, मोहम्मद शफी मेमन, मोहम्मद सलीम मेमन, एवं सतीश चंदेले ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 04 कौड़ीकसा अनारक्षित महिला से 05 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें अरुण गोआर्य, कुंजाम सुधा शाह, रोशनी विमल साहू, सविता तिलक सोरी ने एवं सुनीता पाण्डेय ने नामांकन दाखिल

किया है। क्षेत्र का क्रमांक 05 वासड़ी अनुसूचित जनजाति मुक्त से 08 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें वीरेंद्र कुमार मसीया, डोमिन भूआर्य, डुमेश्वर प्रसाद तराम, खोरबाहर राम कोरेटी, नरसिंह भंडारी, नोहरू राम कुमेटी, रूपसिंह धुर्वे ने एवं साधुराम नेताम ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 06 मोहला अनुसूचित जनजाति महिला से 04 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें नम्रता सिंह, शकुंतला, शकुन्तला नेताम ने एवं शकुंतला नेताम ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 07 गोटाटोला अनुसूचित जनजाति मुक्त से 04 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें हिंसाराम सहारे, इंद्रासन पिस्द, लखन लाल कलामे, एवं बी एस पाटिल ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 08 औंधी अनुसूचित जनजाति मुक्त से 04 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें भोजेश शाह मंडावी, भुवनेश्वर, दिनेश शाह मंडावी एवं गोविन्द शाह वालको ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 09 मानपुर अनुसूचित जनजाति महिला से तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें राधिका अंधेरे, सुशीला भंडारी एवं उत्तरा बाई दर्रो ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 10 खडग़ंाव अनुसूचित जनजाति महिला से 05 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें अनीता कोर्राम, कथा देवी मोहन नेताम, कविता राणा, महावती कोमरे एवं रेखा बाई कोठारी ने नामांकन दाखिल किया है।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!