:- ग्राम पंचायत भावसा के सरपंच, सचिव द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यो की जांच एवं फर्जी बिल राशि निकालने के संबंध मे ग्रामवासियों ने की शिकायत..
:- ग्राम पंचायत भावसा के सरपंच, सचिव द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों की जांच एवं फर्जी बिल राशि निकालने के संबंध में ग्रामवासियों ने की शिकायत
ग्रामवासी ग्राम भावसा में ग्राम सभा 2 अक्टूबर को रखा गया था। ग्रामवासी द्वारा ग्राम पंचायत का आवक, जावक निर्माण कार्य गली मोहल्ले की साफ सफाई 15वें वित्त, मूल भूत, नल जल टेक्स, मकान टेक्स, तलाब निलामी, बजार निलामी आदि की जानकारी मांगने पर सचिव द्वारा कहा गया। इस संबध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। सरपंच तुलसी राम नायक बताये गा। कहा किन्तु ग्राम सभा में सरपंच तुलसी राम नायक आया हि नहीं और हम ग्राम वासी को कोई जानकारी नही मिला इसके पहले भी ग्राम सभा में पुछा गया था। तब भी कोई जानकारी नही दिया गया था। जिससे ग्रामवासी सरपंच के अनुपस्थिति होने के कारण 2 अक्टूबर को ग्राम सभा भंग कर अगला ग्राम सभा दिनांक 14 अक्टूबर तय हुआ। किन्तु सचिव सरपंच के द्वारा आज दिनांक 06/12/2024 तक ग्राम सभा नही करवाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि सरपंच, सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार कर पंचायत के राशि का बन्दरबाट किया गया है
(1) 15वे वित्त की जानकारी
(2) मूलभूत की राशि आहरण की जानकारी
(3) गौठान की राशि आहरण की जानकारी
(4) नल जल टेक्स की जानकारी
(5) तलाब निलामी राशि की जानकारी
(6) बजार निलामी राशि की जानकारी
(7) सी सी रोड बिना निर्माण किये राशि आहरण की जानकारी
(8) समस्त निर्माण कार्यों की आहरण की गई राशि की जानकारी
(9) बिना पंचायत प्रस्ताव आहरण राशि की जानकारी
(10) निर्माण कार्यों में बिना प्रस्ताव के ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों की जानकारी
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपर लिखे निर्माण कार्यों एवं फर्जी अहारण राशि की अतिशिघ्र जांच करने
की महान कृपा करे
दिनांक 12/12/2024 को ग्राम पंचायत भावसा मे ग्राम सभा का आयोजन रखा गया, ग्रामवासियों ने ग्राम सभा मे पुनः ग्राम मे विकास कार्य व अन्य कार्य को लेकर ग्राम सभा में अपनी आय व्यय को लेकर सवाल पूछा तो पंचायत सचिव ने तीन माह काआय व्यय की जानकारी दी।
ग्रामवासियों ने पूरा आय व्यय का सम्पूर्ण विवरण मांगने पर जानकारी नहीं दिये जाने पर, सचिव ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया । जिससे ग्राम वासी भड़के। आनन फानन मे ग्रामवासियों ने ग्राम सभा भंग कर, ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत भावसा के सम्पूर्ण आय व्यय की जानकारी के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
समय बतायेगा कि भावसा ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों को ग्राम पंचायत के आय व्यय की जानकारी उच्च स्तरीय जांच के बाद मिल पायेगा
अथवा जांच ठंडे बस्ते मे डाल दिया जायेगा।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।