BREAKING
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण पालकों व शिक्षकों की पहल से पुतरगोंदी कला के बच्चों को ट्रेक शूट वितरण...
छत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

दो दिवसीय संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम हनईकलकला में सम्पन्न…

संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता दो दिवसीय ग्राम हनईकलकला में सम्पन्न

संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता दो दिवसीय संकुल बसेली, मदनवाड़ा, चिखलाकसा का सत्र 2024 ग्राम हनईकलकला विकास खंड मानपुर, जिला मोहलां मानपुर चौकी, में सम्पन्न हुआ, बालक्रीड़ा में तीन संकुलों से कुल लगभग 600 बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए , ग्राम समिति द्वारा बच्चों की रहने खाने की व्यवस्था की गई थी। बच्चों की खेल प्रतिभा को उभारने के लिए खो खो, कबड्डी, रेले रेस, दौड़, कुर्सी दौड़, रस्सा कसी, रस्सी कूद, आलू दौड़ एवं अन्य खेलों का आयोजन किया गया, जिसमे संकुलों के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं प्राथमिक स्तर पर सभी खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुऐ प्राथमिक विभाग में प्राथमिक शाला बसेली, द्वितीय प्राथमिक शाला दोरदे, माध्यमिक विभाग माध्यमिक शाला मदनवाड़ा प्रथम एवं माध्यमिक शाला द्वितीय बसेली जिसमें एक बालिका आल चैंपियन हुआ। उद्घाटन समारोह गाँव के सरपंच श्री मति नल्लू बाई नरेटी एवं ग्राम पटेल हीरू राम तुलावी के मुख्य अतिथिथ्य में सम्पन्न हुआ बच्चों ने मार्च पास्ट करते हुए झंडा को सलामी दी गई।।


समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजू टांडिया जी संसद प्रतिनिधि अध्यक्षता श्री मति राधिका अंधारे, जिला पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि भोजेश शाह मंडावी जी, प्रकाश मिश्रा, राजहंस मंडावी, श्री मति रेणु टांडिया, श्री मति संगीता मिश्रा, श्री मति माहौर , श्री मति नल्लू बाई सरपंच ग्राम पंचायत कोहका , श्री मति बलकुवर प्रधान, श्री बैसु राम नरेटी, सरपंच प्रतिनिधि के कर कमलों के द्वारा किया गया।
समापन समारोह के उदबोधन में श्री भोजेश शाह मंडावी ने खेल खिलाड़ी जिंदाबाद के नारे के साथ बच्चों को जीवन मे खेल का महत्व बताया, मुख्य अतिथि श्री राजू टांडिया जी द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए खेल के महत्च को बताया एवं ग्रामीणों जनों को गाँव के विकास के लिए सभी को जागरूक होकर रहने एवं विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही। इस संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में ग्राम समिति के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं शाला प्रबंधन समिति , शाला परिवार के प्रधान पाठक मन्नू कचलामे, सहायक शिक्षक श्री किशोर कुमार साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समापन पश्चात आभार एवं धन्यवाद प्रगट किशोर साहू प्राथमिक शाला हनईकलकला के द्वारा किया गया।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!