BREAKING
- पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल
डौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोद

पीएम श्री स्कूल डौंडी लोहारा में मनाया गया प्रवेशोत्सव


पीएम श्री शास प्राथमिक विद्यालय डौंडीलोहारा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रथम दिवस को “प्रवेश उत्सव” के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु मिश्रा जी ने विद्यालय में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान श्री मिश्रा ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने उद्बोधन में उन्होंने विद्यालय को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और समग्र विकास का केंद्र बनाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम श्री विद्यालय जैसी संस्थाएँ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने श्री मिश्रा का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, नवाचारों और उपलब्धियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में अभिभावकों, शाला प्रबंधन समिति एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे वातावरण उत्सवमय बना रहा।

यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में नए सत्र के प्रति उत्साह का संचार करता है, बल्कि विद्यालय एवं समुदाय के बीच मजबूत सहभागिता को भी दर्शाता है।

मिश्रा ने यह भी कहा कि पीएम श्री विद्यालय केवल शैक्षणिक गुणवत्ता ही नहीं, बल्कि बालकों के सर्वांगीण विकास की एक समर्पित प्रयोगशाला के रूप में उभर रहा है। कार्यक्रम के इसी तारतम्य में राष्ट्रीय जल मिशन अंतर्गत जल संरक्षण एवं नशा मुक्त भारत संकल्प के लिए शपथ ली गई।

कार्यक्रम के अंत में श्री मिश्रा ने विद्यालय की टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “हम सभी को मिलकर इस विद्यालय को जिले का आदर्श मॉडल बनाना है, जिससे अन्य संस्थान भी प्रेरणा ले सकें।” इस अवसर पर प्रधानपाठक राजेश लारेंद्र, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष डॉ मनोज साहू शिक्षाविद देवांगन, संकुल समन्वयक नरेंद्र साहू शिक्षक छगन बंसोर, अलका खरे, खिलेश्वरी साहू, चंद्रकला ठाकुर, चित्रलेखा साहू, हेमलता साहू, डोमेन्द्र साहू, नरोत्तम जांगड़े आदि एवं पालक गण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!