BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

विधायक इन्द्र शाह मंडावी ने  महाराष्ट्र के चन्द्रपुरमेविधायकप्रत्याशीप्रवीणपडवेकर  के पक्ष मे किया चुनाव प्रचार..

चंद्रपुर के ज्योतिबाफुले वार्ड तथा घुग्घूस में विधायक मंडावी ने किया चुनाव प्रचार

मोहला: मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने चंद्रपुर (महाराष्ट्र) विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 अंतर्गत ज्योतिबाफूले वार्ड शहर चंद्रपुर में विधायक प्रत्याशी प्रवीण पडवेकर के चुनावी सभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के द्वारा महाराष्ट्र में तोड़फोड़ की राजनीति के ऊपर जमकर हल्ला बोला एवं कहा कि भाजपा सरकार (महायुति) के नेतृत्व में कॉरपोरेटीकरण को बढ़ावा देने के कारण आम जल जंगल जमीन के रखवाला आदिवासी समाज को मुख्यधारा से बेदखल किया जा रहा है जो स्लो पॉयजन की तरह कार्य कर रहा है। सरकार के द्वारा निजीकरण से रोजगार के अवसर खत्म हो रहे है, जंगल खत्म हो रहे, आदिवासियों को ठगा जा रहा है। भाजपा सरकार राष्ट्रीय धरोहर को बेचने का कार्य कर रही है, बड़े उद्योगपतियों को निजी हाथों में संस्थान बेचे जा रहे है इनसे बचने के लिए कांग्रेस को वोट देकर अपना देश, महाराष्ट्र को बचाएं। इस सभा में नितेश कराडे राष्ट्रीय प्रवक्ता एनसीपी शरद चंद्र पवार) भी शामिल रहे। विषयक ने इसी प्रकार चंद्रपुर विधासभा अंतर्गत ही घुग्घूस में भी चुनावी सभा में शामिल हुए जहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मंच साझा किया।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!