विधायक इन्द्र शाह मंडावी ने महाराष्ट्र के चन्द्रपुरमेविधायकप्रत्याशीप्रवीणपडवेकर के पक्ष मे किया चुनाव प्रचार..
चंद्रपुर के ज्योतिबाफुले वार्ड तथा घुग्घूस में विधायक मंडावी ने किया चुनाव प्रचार
मोहला: मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने चंद्रपुर (महाराष्ट्र) विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 अंतर्गत ज्योतिबाफूले वार्ड शहर चंद्रपुर में विधायक प्रत्याशी प्रवीण पडवेकर के चुनावी सभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के द्वारा महाराष्ट्र में तोड़फोड़ की राजनीति के ऊपर जमकर हल्ला बोला एवं कहा कि भाजपा सरकार (महायुति) के नेतृत्व में कॉरपोरेटीकरण को बढ़ावा देने के कारण आम जल जंगल जमीन के रखवाला आदिवासी समाज को मुख्यधारा से बेदखल किया जा रहा है जो स्लो पॉयजन की तरह कार्य कर रहा है। सरकार के द्वारा निजीकरण से रोजगार के अवसर खत्म हो रहे है, जंगल खत्म हो रहे, आदिवासियों को ठगा जा रहा है। भाजपा सरकार राष्ट्रीय धरोहर को बेचने का कार्य कर रही है, बड़े उद्योगपतियों को निजी हाथों में संस्थान बेचे जा रहे है इनसे बचने के लिए कांग्रेस को वोट देकर अपना देश, महाराष्ट्र को बचाएं। इस सभा में नितेश कराडे राष्ट्रीय प्रवक्ता एनसीपी शरद चंद्र पवार) भी शामिल रहे। विषयक ने इसी प्रकार चंद्रपुर विधासभा अंतर्गत ही घुग्घूस में भी चुनावी सभा में शामिल हुए जहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मंच साझा किया।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।