BREAKING
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण पालकों व शिक्षकों की पहल से पुतरगोंदी कला के बच्चों को ट्रेक शूट वितरण...
मोहला-मानपुर

मोहला मानपुर सडक चौडीकरण के लिये सांसद संतोष पांडे की मेहनत रंग लायी.. सडक बनेगी चौडी।

सामाचार ..मोहला (योगेन्द्र सिंगने)

मानपुर सड़क के लिए 290 करोड़ !* सांसद संतोष पांडे की मेहनत लाई रंग ! * केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार।
मोहला – राजनांदगांव से मानपुर सड़क के लिए सांसद संतोष पांडे के लगातार प्रयास को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुपरिणाम तक पहुंचाया और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक कर पूरे छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर और आगे बढ़ाया। राजनांदगांव से मानपुर के 96 किलोमीटर की
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ बैठक कर छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों के साथ राजनांदगांव मानपुर सड़क लिए भी लग 290 करोड़ की स्वीकृति दी है। सांसद संतोष पांडे की पहल के बाद राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र को मिली इस सफलता से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। 290 करोड़ रु की सौगात पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, राम जी भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, वरिष्ठ नेता दिनेश गांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष, गीताघासी साहू संजीव शाह, मदन साहू, नम्रता सिंह, रामकूमार गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गूप्ता, गुलशन हिरवानी, गुलाब गोस्वामी, राजेश सिंघी, आशीष द्विवेदी, गौरव शर्मा, दिनेश साहू, नम्रता सिंह, मदन साहू, राजू टांडिया, विजय जैन, देवकी नेताम सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेतागण, डोंगरगांव, कुमरदा, अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर के भाजपा कार्यकर्ता, खोरबहरा यादव , योगेन्द्र सिंगने ,रमेश हिडामे, लखन कलामे, नरसिंग भंडारी, टेकराम भंडारी, मानसिंग टेकाम,धरमू भुआर्य, शत्रुघन चुरेन्द्र,रतन तारम निवासियों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,विष्णुदेव साय, सांसद संतोष पांडे का आभार व्यक्तकिया।

Back to top button
error: Content is protected !!