स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण समपन्न..
सामाचार
मोहला, दिनांक 05/10/2024
उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के तहत स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
500 से अधिक स्वयं सेवी करेंगे असाक्षर को साक्षर
शिक्षकों का प्रशिक्षण दो चरण में सम्पन्न
हुआ जिसमें प्रथम चरण में जोन रेंगाकठेरा , दनगढ़ एवं वासड़ी में वहीं दूसरे चरण में मोहला, भोजटोला एवं गोटाटोला में सम्पन्न हुआ । मोहला विकासखंड के कुल 6 जोन में 500 से अधिक स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। मोहला के स्वयं सेवी शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स पुष्पा कोमरे और शीतल कौर तथा जोन प्रभारी मलेश मालेकर के द्वारा असाक्षरों को साक्षर करने हेतु अध्यापन के रोचक तरीकों के बारे में बताया। जोन मोहला के साथ साथ जोन गोटाटोला में मास्टर ट्रेनर्स लोकेश जायसवाल, बुद्धुराम धलेंद्र ,जोन प्रभारी आलोक मसीह, जोन रेंगाकठेरा में मास्टर ट्रेनर्स शीतल कौर, पुष्पा कोमरे ,जोन प्रभारी रूपेंद्र नंदे ।
जोन दनगढ़ में मास्टर ट्रेनर्स गजेंद्र यादव, बुद्धुरम धलेंद्र,। जोन भोजटोला में मास्टर ट्रेनर्स गजेन्द्र यादव और रमेश कोर्राम, तथा जोन प्रभारी भुवनेश्वर विश्वकर्मा, जोन वासडी में मास्टर ट्रेनर्स रमेश कोर्राम तथा लोकेश जायसवाल के द्वारा स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिला नोडल दरवन बोगा, ब्लॉक नोडल केवल साहू तथा SRG मलेश मालेकर द्वारा सभी जोन का मानिटरिंग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।