BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
मोहला

स्वयं सेवी  शिक्षकों का प्रशिक्षण समपन्न..

सामाचार
मोहला, दिनांक 05/10/2024

उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के तहत स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
500 से अधिक स्वयं सेवी करेंगे असाक्षर को साक्षर

शिक्षकों का प्रशिक्षण दो चरण में सम्पन्न

हुआ जिसमें प्रथम चरण में जोन रेंगाकठेरा , दनगढ़ एवं वासड़ी में वहीं दूसरे चरण में मोहला, भोजटोला एवं गोटाटोला में सम्पन्न हुआ । मोहला विकासखंड के कुल 6 जोन में 500 से अधिक स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। मोहला के स्वयं सेवी शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स पुष्पा कोमरे और शीतल कौर तथा जोन प्रभारी मलेश मालेकर के द्वारा असाक्षरों को साक्षर करने हेतु अध्यापन के रोचक तरीकों के बारे में बताया। जोन मोहला के साथ साथ जोन गोटाटोला में मास्टर ट्रेनर्स लोकेश जायसवाल, बुद्धुराम धलेंद्र ,जोन प्रभारी आलोक मसीह, जोन रेंगाकठेरा में मास्टर ट्रेनर्स शीतल कौर, पुष्पा कोमरे ,जोन प्रभारी रूपेंद्र नंदे ।
जोन दनगढ़ में मास्टर ट्रेनर्स गजेंद्र यादव, बुद्धुरम धलेंद्र,। जोन भोजटोला में मास्टर ट्रेनर्स गजेन्द्र यादव और रमेश कोर्राम, तथा जोन प्रभारी भुवनेश्वर विश्वकर्मा, जोन वासडी में मास्टर ट्रेनर्स रमेश कोर्राम तथा लोकेश जायसवाल के द्वारा स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिला नोडल दरवन बोगा, ब्लॉक नोडल केवल साहू तथा SRG मलेश मालेकर द्वारा सभी जोन का मानिटरिंग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!