BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
Newsचिखलाकसाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

वर्तमान में 72 से अधिक ट्रेनों को तीसरी लाइन जोड़ने के नाम पर किया गया रद्द,

यात्री परेशान यह कदम बेहद ही गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण है।

दल्लीराजहरा :-

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर के नेतृत्व में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम डीआरएम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के द्वारा दल्ली राजहरा रेल्वे स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।

कांग्रेस पार्टी के द्वारा केन्द्रीय मंत्री से मांग की गई है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनो को पिछले 4 सालों से अचानक रद्द करने का सिलसिला चल पड़ा है। वर्तमान में 72 से अधिक ट्रेनों को राजनांदगांव कल मना रेलखंड के बीच तीसरी लाइन जोड़ने के नाम पर रद्द कर दिया गया है। खबर है 4 अगस्त से 19 अगस्त के बीच 72 यात्री ट्रेन प्रभावित रहेंगी ।

रेलवे का यह कदम बेहद ही गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे समय में जब देश का प्रमुख त्यौहार स्वतंत्रता दिवस,रक्षाबंधन एवं छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार हरेली है। इस समय इतनी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों का रद्द किया जाना रेल यात्रियों के ऊपर अत्याचार है। रेलवे को यदि मेंटेनेंस करना था तो इसके लिए काम की समय सारणी का ऐसा प्रबंध किया जाना चाहिए जिससे यात्रियों की सुविधा बाधित न हो।

पिछले 4 वर्षों से देश की रेल सुविधा पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है यात्री ट्रेनों की बिना कारण बताएं रद्द कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ो यात्री ट्रेनों को अनेकों बार महीनो तक के लिए रद्द किया गया है। महीनो पहले यात्रा की योजना बनाकर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेलवे की इस मनमानी से परेशान होते रहे हैं।

त्योहार ,छुट्टियां, शादी विवाह के सीजनों में रेलवे बिना बताए, बिना कारण के यात्री ट्रेनों को रद्द कर देती है। रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किए जाने का कारण मेंटेनेंस बताया जाता है। जबकि उन्हें ट्रैकों पर यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता की माल वाहक ट्रेनों को चलाया जाता है। छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयला का परिवहन कर दूसरे प्रदेश को भेजने के लिए भी छत्तीसगढ़ की यात्री सुविधाओं को बाधित किया जाता है।

रेलवे द्वारा जिस प्रकार से यात्री ट्रेनों के संचालन में लगातार कोताही बरती जा रही है उससे स्पष्ट हो रहा है कि रेलवे यात्री सुविधाओं की अपेक्षा मालवाहक गाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही है। यह जानबूझकर किया जाने वाला षड्यंत्र है ताकि जनमानस में रेल अलोकप्रिय हो और मोदी सरकार रेलवे को निजी हाथों में विशेषकर अडानी समूह को सौंप सके।
रेल देश के नागरिकों की सबसे सुलभ और लोकप्रिय सुविधा है। आजादी के बाद से जितने भी भूतपूर्व सरकारों ने घाटा उठाकर भी जनहित में रेलवे का संचालन अनवरत जारी रखा है। रेलवे को बेचने का कोई भी प्रयास देश की जनता के साथ धोखा है, कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है।
कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केंद्र सरकार यात्री ट्रेनों को नियमित चालन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

साथ ही यात्री सुविधाओं विकलांग, बुजुर्ग, रिटायर्ड, सैनिकों, छात्रों व बच्चों को पूर्व में मिलने वाली रियायतें बहाल की जाए तथा रेलवे के निजीकरण के षड्यंत्र पर तत्काल विराम लगाया जाए।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिबू नायर, महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विवेक मसीह,अध्यक्ष जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदीप कुमार, संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी विजय जोगदंड,अध्यक्ष जिला खेल प्रकोष्ठ विलियम भंवरा,सुरेश ठाकुर,रूबी एंथोनी अध्यक्ष नगर युवा कांग्रेस परितोष हंसपाल जावेद खान एवम् कांग्रेसजन उपस्थित हुए।

अशोक बांबेश्वर
अध्यक्ष
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा

Back to top button
error: Content is protected !!