प्रांतीय अध्यक्ष( कलार समाज) युवराज सिन्हा के नेतृत्व मे होगा बालोद जिले के सोरर मे मेला महोत्सव।

प्रांतीय अध्यक्ष( कलार समाज) युवराज सिन्हा के नेतृत्व मे होगा बालोद जिले के सोरर मे मेला महोत्सव।
सिन्हा कलार समाज सरहरगड़ कलार मेला महोत्सव सोरर मे मनाने के लिए प्रांतीय प्रदेश अध्यक युवराज सिन्हा के नेतृत्व में 23.12.2023 को रायपुर डगरिया कलर भवन मे बैठक आयोजित किया गया जिसमे प्रदेश कोषाध्यक्ष बिसम्भर सिन्हा व प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष ने आराध्य देव की पूजा पाठ करके कार्यक्रम की शुरूआत किया जिसमें कार्यक्रम के संचालन के लिए बालोद जिला के सचिव चंद्रहास ने किया जिसमें प्रांतीय युवा मंच के अध्यक्ष डाकेश्वर सिन्हा व उनकी पूरी टीम मे भोजन व्यवस्था का जिम्मा लिया वही पर प्रदेश के महिला मंच ने कार्यक्रम संचालन व अतिथि सम्मान का प्रभार लिया गया प्रांत के जितने भी जिला अध्यक्ष है ।
उनसे सभी से सुझाव लिया गया सभी के सुझाव के उपरांत ये निर्णय लिया गया की मंडलेश्वर अपने क्षेत्राधिकार व ग्राम प्रमुख के माध्यम से सभी स्वजाति भाइयों को घर पीछे एक व्यक्ति का आना निश्चित किया गया है और ग्राम प्रमुख वाहन की सुविधा से सोरर महोत्सव के लिए सभी स्वजाति भाइयों को लाने की जवाबदारी रहेगी व सभी वाहन मे कलार समाज व मण्डल का बैनर लगा के आना अनिवार्य रहेगा और
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी,सदस्य विशेष आमंत्रित सदस्य, संपादक, सभी प्रकोष्ठ के संयोजक सह संयोजक उपस्थित रहे सोरर महोत्सव 13,व 14 फरवरी को निर्धारित किया गया यह कार्यक्रम दो दिवसी रहेगा इस कार्यक्रम में प्रथम दिन समाज के कृषि के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में, व्यापार के क्षेत्र में वह अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया गया है उसे समाज की तरफ से माता बहादुर कलारिन अलंकलन प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न दिया जाएगा।
प्रदेश राजनीतिक प्रकोष्ठ सह संयोजक योगेंद्र (गाँधी )सिन्हा।