News

छत्तीसगढ़ सिन्हा कलार समाज द्वारा योगेंद्र सिन्हा (गाँधी )को प्रांतीय राजनीतिक प्रकोष्ठ का सहसंयोजक बनाया गया।

छत्तीसगढ़ सिन्हा कलार समाज द्वारा योगेंद्र सिन्हा (गाँधी )को प्रांतीय राजनीतिक प्रकोष्ठ का सहसंयोजक बनाया गया।


कुसुमकसा :-

आज छत्तीसगढ़ सिन्हा कलार समाजिक भवन डगनिया मे प्रांतीय अध्यक्ष श्री युवराज सिन्हा के अध्यक्षता में समाजिक कार्यक्रम की शुरुवात हुआ जिसमें योगेंद्र सिन्हा (गाँधी )को प्रांतीय राजनीतिक प्रकोष्ठ का सहसंयोजक बनाया गया बालोद जिला के साथ-साथ अन्य जिलों में भी योगेंद्र सिन्हा की राजनीतिक क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के कारण महत्वपूर्ण जवाबदारी दिया गया है जिसमे आने वाले समय मे विधानसभा चुनाव व समाज की क्या भूमिका रहेगी उस पर विचार मंथन हुआ व समाजिक कार्यक्रम के साथ साथ समाज राजनितिक मे भी अपनी अच्छी पकड़ बना सके उसके लिए युवराज सिन्हा जी ने समाज के सभी स्वजाति भाइयों से आग्रह किया जिसमे राजनीतिक प्रकोष्ठ के संयोजक बसंत सिन्हा ने अपनी बात रखी प्रांतीय कोषाध्यक्ष बिसम्भर सिन्हा ने समाज से जितने भी विधानसभा मे प्रत्याशी बनाए गए हैं

उसे चुनाव जीतने की अपील की व समाजिक सलहकार भोजराम सिन्हा ने आने वाले विधानसभा मे समाज से जिन राष्ट्रीय पार्टी ने कलार समाज पर भरोसा जताया है उस पर समाज खरा उतरेगा ये विश्वास दिलाया जिला अध्यक्ष महासमुंद नीरज सिन्हा जी ने महासमुंद के साथ-साथ सभी स्वजाति भाइयों से आग्रह किया विधानसभा महासमुंद से राजू सिन्हा को टिकट मिला है उसके प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक मंडल से महासमुंद पहुंचे इस बैठक में प्रदेश पूर्व महामंत्री प्रेमलाल सिंह जी देवेंद्र जायसवाल जी रायपुर मंडल के सभी मंडलेश्वर उपस्थित रहे योगेंद्र सिन्हा ने प्रांतीय अध्यक्ष के साथ-साथ प्रांत के सभी पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया

Back to top button
error: Content is protected !!