News
नव जागरण दुर्गा समिति नंगर पंचायत चिखलाकसा में अष्टमी को हवन एवं नव कन्या भोजन का आयोजन किया गया।

नव जागरण दुर्गा समिति नंगर पंचायत चिखलाकसा में अष्टमी को हवन एवं नव कन्या भोजन का आयोजन किया गया।
चिखलाकसा:-
नंगर पंचायत चिखलाकसा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा दिनांक 15/ 10 /2023 को पहले दिन से ही पूजा अर्चना कर ग्राम वासियों ने आदर्श आचार सहिंता का पालन करते हुए पहले दिन से आज तक पूजा अर्चना करते हुए आज मातारानी का छठवां दिन मां कात्यायनी स्वरूप को पूजा अर्चना ग्राम वासियों द्वारा आगे भी माह अष्टमी को हवन एवं नव कन्या भोजन का आयोजन किया गया है सभी नंगर पंचायत चिखलाकसा ग्राम वासियों द्वारा सुबह शाम दोनो समय आरती बड़े ही भक्ति भाव से करते है एवं सभी नंगर वासियों को बहुत बहुत धन्यवाद