पुराना बाजार दल्लीराजहरा के जर्जर रोड जहां लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है जिसका पुनः र्निर्माणधीन हेतु छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ,बेरोजगार युवा संघ (छ. मु. मो.) के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को आवेदन दिया गया। व जर्जर रोड को पुनः बनाने हेतु आश्वस्त किया गया।

पुराना बाजार दल्लीराजहरा के जर्जर रोड जहां लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है जिसका पुनः र्निर्माणधीन हेतु छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ,बेरोजगार युवा संघ (छ. मु. मो.) के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को आवेदन दिया गया। व जर्जर रोड को पुनः बनाने हेतु आश्वस्त किया गया।
दल्लीराजहरा :-
कल दिनाक 03/10/2023 दिन मंगलवार बेरोजगार साथियों के द्वारा पुराना बाजार के जर्जर रोड के विषय में जन आंदोलन चलाते हुए हस्ताक्षर अभियान से वीर नारायण सिंह चौक से लेकर शहीद चौक तक व शहीद गैरेज से लेकर कोण्डेकसा तक रोड जर्जर व बड़े बड़े गड्डे हो गए है जिस पर चलने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है जिसका पुनः र्निर्माण करना अत्यंत आवश्यक है इस समस्या को देखते हुए आम नागरिकों से जन आंदोलन के रूप में हस्ताक्षर करवाया गया जिसमे वार्ड (14,15,16,17,18,10,12,11)के नागरिकों व पुराना बाजार के व्यापारी साथियों के द्वारा तथा जनप्रतिनिधियों ( वार्ड 11, 12,10,18,15,16,17,14) छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा,छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ,बेरोजगार युवा संघ (छ. मु. मो.)के सहयोग से नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा , नगर पालिका अधिकारी दल्ली राजहरा ,


लोक निर्माण विभाग प्रभारी दल्ली राजहरा, एसडीएम सर, जिलाधीश जिला बालोद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई, श्रीमान अधिशासी निदेशक खदान भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई, मुख्य महाप्रबंधक लोह अयस्क समूह राजहरा भिलाई इस्पात संयंत्र, जनक लाल ठाकुर पूर्व विधायक डौंडी लोहारा विधान विधानसभा क्षेत्र, श्रीमति अनिला भेड़िया विधायक डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र एवम् मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग( डाक विभाग द्वारा) आवेदन दिया गया एवम् इस गंभीर विषय पर मुख्य महाप्रबंधक साहब दल्ली राजहरा से भेट मुलाकात करते हुए चर्चा किया गया एवम् जल्द से जल्द इस रोड को बनाने का आसवादन दिया गया ।




