देवलाल ठाकुर फैंस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष दल बदलू नेता के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की वार्ड 4 की पार्षद ने खोला मोर्चा

देवलाल ठाकुर फैंस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष दल बदलू नेता के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की वार्ड 4 की पार्षद ने खोला मोर्चा
दल्लीराजहरा:-
दल्ली राजहरा नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 04 की पार्षद के रूप में निर्वाचित पार्षद प्रमिला पारकर ने बताया कि वे पार्टी की रीति नीति के अनुसार लगातार उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है और पार्टी की विचारधारा अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाई जाती है , परन्तु हाल ही में पार्टी में प्रवेश किये एक तथाकथित नेता श्याम जयसवाल द्वारा उनके वार्ड के कार्यों में हस्तक्षेप कर न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से उन्हें निष्क्रिय बताने का प्रयास कर रहे हैं जिससे वार्ड में उनकी तथा पार्टी की छवि धूमिल हो रही है यह बताना लाजमी है की उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी वार्ड 3 के पार्षद को भी बदनाम करने की कोशिश की गई थी जिससे उक्त वार्ड के भी लोग नाराज है और संभवतः आगामी चुनाव में वार्ड से पार्टी को इससे नुकसान हो सकता है जो कि अति चिंतनीय विषय है ।
आगे वार्ड 04 पार्षद ने विधायक प्रत्याशी श्री देवलाल ठाकुर से किये शिकायत पत्र में बताया कि एक दल बदलू नेता के सहारे पार्टी के ही पार्षदों एवम पूर्व के पदाधिकारियों को बदनाम कर अपनी साफ छवि बनाने का प्रयास वह व्यक्ति कर रहा हैं जो की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का एक ढकोसला कर आनन फानन में भाजपा प्रवेश वो भी दो लोगो के साथ जिसमे वह स्वयं था और एक उसका मित्र इसके अलावा जिन व्यक्ति और पूर्व घोषित भाजपा प्रत्यासी के साथ जाकर भाजपा में शामिल हुआ वह पहले से ही भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता थे ।
यह अति महत्वाकांक्षी व्यक्ति जिसने पिछले चुनाव में भाजपा द्वारा वर्तमान में घोषित प्रत्यासी को निर्दलीय चुनाव में जितने के लिए दल्ली राजहरा के वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार हेतु रोजी में रखकर भी बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है जिसका खुलासा भी वह लोग जरूर करेंगे जो रोजी में सही मेहनताना नही पा सके थे ।
पूर्व में ब्लैकमेलिंग कर ठेकेदारी करने वाले उक्त व्यक्ति के खिलाफ आगे सभी भाजपा पार्षदों ने कार्यवाही न होने पर लामबंदी का फैसला किया है ।