नगर पालिका दल्ली राजहरा के लगातार विकास कार्यों को भाजपा नहीं पचा पा रही है-जसविंदर सिंह गिल

नगर पालिका दल्ली राजहरा के लगातार विकास कार्यों को भाजपा नहीं पचा पा रही है-जसविंदर सिंह गिल
दल्ली राजहरा :-
नगर के कुछ तथाकथित नेता जो एक पूरे कार्यकाल में चुप बैठ कर ब्लैकमेलिंग कर मलाई खाने का लक्ष्य बनाए कर जीवन व्यापन करते हैं , वे चुनाव पास आता देखते ही सारी दुनिया को भ्रष्ट साबित करने में लग जाते हैं ।
जसविंदर सिंह गिल ने बताया कि ऐसे ही एक तथाकथित बरसाती मेढ़क रूपी नेता द्वारा बारिश में 2 नम्बर स्कूल समीप बी.एस.पी क्वार्टरों के सामने जमे पानी को ले कर नगर पालिका पर आरोप मढ़ते हुए जनता को दिग्भ्रमित करने का असफल प्रयास करने में लगे हुए हैं , जबकि इसके उलट सच्चाई यह है कि उक्त सड़क में बी.एस.पी प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की नाली सफाई कार्य न करवाये जाने के कारण पानी जमने का वाकया हुआ ।
और तत्काल ही नगर पालिका द्वारा कर्मियों को भेज कर सफाई कार्य को अंजाम दिया गया ।
पर बी.एस.पी को ब्लैकमेल कर दल्ली माइन्स में ठेकेदारी करने वाले इस तथाकथित नेता के द्वारा उनके खिलाफ एक लफ्ज़ सच्चाई के लिखने की हिम्मत नहीं है क्यों कि वहां इनकी जेब गर्म हो रही है ।
ये चुनाव के वक़्त रोज़ी के लिए लड़ने वाले तथाकथित नेता अपनी अल्प जानकारी का परिचय दे कर जनता को बरगलाने का असफल प्रयास करने में लगे हैं ।
नाली बी.एस.पी की धंसी हुई है और जाम हो चुकी है , जिसका कई वर्षों से मरम्मत नहीं कर रही है यही मुख्य कारण है जलभराव का पर बजाय उनसे सवाल पूछने के ये मौकापरस्त लोग नगर पालिका पर छींटाकशी करने में लगे हुए हैं ।