डोंडीलोहारा विधानसभा मे भाजपा का परचम लहराने कुसुमकसा मे बूथ स्तर पर बैठक सम्पन्न।

डोंडीलोहारा विधानसभा मे भाजपा का परचम लहराने कुसुमकसा मे बूथ स्तर पर बैठक सम्पन्न।
कुसुमकसा:-
डोंडीलोहारा विधानसभा मे भाजपा का परचम लहराने के लिए कुसुम कसा मे बूथ स्तर पर बैठक लिया होरी लाल रावटे जी ने डौंडी मण्डल के मंडल अध्यक्ष मनीष झा के अध्यक्षता में शक्ति केंद्र कुसुम कसा मे शक्ति केंद्र गुजरा, खलारी अरमुर कसा कुसुम कसा भैसबोड सुवरबोड़ गिधाली धुर्वाटोला के सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला पंचायत सदस्य होरी लाल रावटे जी ने डोंडी लोहारा विधानसभा मे 2023के चुनाव कों कैसे बूथ स्थर पर चुनाव जीत सके उसका मंत्र कार्यकर्ताओं को बताया और जितने भी वरिष्ठ कार्यकर्ता है उनसे सलह ले कर बूथ मे कार्य करने कों कहाँ, मंडल अध्यक्ष मनीष झा ने आने वाले 3 महीनों का पूरा ब्यूरो कार्यकर्ताओं को बताया आने वाले 19 तारीख को डोंडी डोंडी लोहारा विधानसभा मे भाजपा का परचम लहराने के लिए कुसुम कसा मे बूथ स्तर पर बैठक लिया होरी लाल रावटे जी ने डौंडी मण्डल के मंडल अध्यक्ष मनीष झा के अध्यक्षता में शक्ति केंद्र कुसुम कसा मे शक्ति केंद्र गुजरा, खलारी अरमुर कसा कुसुम कसा भैसबोड सुवरबोड़ गिधाली धुर्वाटोला के सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला पंचायत सदस्य होरी लाल रावटे जी ने डोंडी लोहारा विधानसभा मे 2023के चुनाव कों कैसे बूथ स्थर पर चुनाव जीत सके उसका मंत्र कार्यकर्ताओं को बताया और जितने भी वरिष्ठ कार्यकर्ता है उनसे सलह ले कर बूथ मे कार्य करने कों कहाँ, मंडल अध्यक्ष मनीष झा ने आने वाले 3 महीनों का पूरा ब्यूरो कार्यकर्ताओं को बताया आने वाले 19 तारीख को डोंडी मे विधानसभा स्तर का घेराव व चक्का जाम करना हैँ उस विषय पर चर्चा किये और सभी शक्ति केंद्र मे बूथ अध्यक्ष और B L 2के नाम पर चर्चा हुआ पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रकाश आर्य ने भी सभी कार्यकर्ताओ कों कमर कस के मैदान मे उतरने के लिए तयार रहनें कों कहाँ और कार्यक्रम का संचालन महामंत्री टिकेंद्र साहू व मण्डल मंत्री योगेंद्र सिन्हा ने किया कार्यक्रम पर उपस्थित गोपाल साहू शिवप्रसाद सिंह हितेश गुप्ता पंकज जेठवानी मोतीलाल कोंचरिया कमलेश्वर सिन्हा हेमंत हेमीन चंद्राकर, जगत राम मोतीराम प्रेम साहू जग्गू देवगन हितेश साहू सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे भोजन करने के पश्चात कुसुमकासा नगर का तिरंगा यात्रा निकाल कर कार्यक्रम का समापन किया
