News

जिलाभाजपा युवा मोर्चा ने सार्वजनिक सभा मे धमकी देने वालो को गिरपतार करने पुलिस अधीक्षिका को सौपा ज्ञापन।

जिलाभाजपा युवा मोर्चा ने सार्वजनिक सभा मे धमकी देने वालो को गिरपतार करने पुलिस अधीक्षिका को सौपा ज्ञापन।

मोहला संवाददाता:-योगेंद्र सिंगने
मोहला:-
मानपुर बस स्थानक मे सार्वजनिक सभा में भाजपा के लोगो को मारने काटने की धमकी देने वालों को गिरफतार करने जिला भाजपा युवा मोर्चा ने जिला पुलिस अधिक्षक कार्यलय मोहला मे दिया आवेदन।
सूचित करते है कि 30/07/2023 को मानपुर बस स्थानक में आयोजित सभा मे भाजपा कार्यक्रताओं को जान से मारने की धमकी दिया, किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। यह साजिश और संरक्षण का संदेह पैदा करता है। भाजपा के सभी कार्यकताओं में काट डालने व मार डालने धमकी से भय व्याप्त है। इस धमकी है किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। यह साजिश और संरक्षण का संदेह पैदा करता है। भाजपा के सभी कार्यकताओं में काट डालने व मार डालने धमकी से भय व्याप्त है। इस धमकी

सेआगामीकिसीभीकार्यक्रताओ के साथ अप्रिय घटना घटती हैतो इसकी जिम्मेदारी धमकी देने वाले की होगी।
इस अवसरपर जिलायुवा मोर्चा अध्यक्षदेवप्रसादनेताम,मोनूवर्मा,
नंदकुमारअमरियाकोसलकोवाची,
पुलकित खंडेलवाल,कोमल राजपूर्त,सौरभ यादव ,दिव्यदर्शी पांडे, अन्नु,लोमेश यादव, उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!