News

पंजाब सिंध बैंक द्वारा मनमानी कर बैंक को लांच टाइम बोल कर बन कर देती थी ताला शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही नही हुई!!

पंजाब सिंध बैंक द्वारा मनमानी कर बैंक को लांच टाइम बोल कर बन कर देती थी ताला शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही नही हुई!!

दल्लीराजहरा –

दल्ली राजहरा में पंजाब एन्ड सिंध बैंक द्वारा मनमानी किया जा रहा था जिसके शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाही !! जानकारी अनुसार सभी सरकारी बैंकों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चालू किया जाना है रहता है यह नियम RBI के द्वारा बनाया गया है लेकिन राजहरा में स्थित पंजाब & सिंध बैंक द्वारा RBI के नियमो का उलंघन करते हुवे दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे तक बैंक बन्द कर के ताला लगा दिया जाता था इसे मनमानी कहे या मनमर्जी जिसकी शिकायत ग्रहको द्वारा पत्रकारों को दी गयी और पत्रकार भी अपने न्यूज चैनल में मुख्य रूप से उठाया गया लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई !! जानकारी अनुसार रायपुर के एक अधिकारी द्वारा शिकायत की जाँच करने आये थे लेकिन उनके द्वारा ना सही तरीके से जाँच की !! ना ही कोई उचित कार्यवाही की गई !! RBI के नियम इतने सख्त होते हुवे भी नियम की धज्जियां उड़ा रहे है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि उच्च स्तर के जिमेदार अधिकारी ZM भी मौन है इसके मौन पर सवाल उठने लगे है !

Back to top button
error: Content is protected !!