BREAKING
राजनांदगांव विभाग अंतर्गत अंबागढ़ चौकी जिला में संतों की सामाजिक समरसता यात्रा की समय एवं स्थान सारण... - जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/ जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओ... - महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव..
छत्तीसगढ़

सीपत : चोरी के मोटर सायकल को बेचने की फिराक में घुम रहे व्यक्ति को पुलिस ने डायल 112 की सूचना पर पकड़ा…

सीपत :- दिनांक 16.09.2022 को थाना सीपत के प्र. आर. सैय्यद अकबर अली को दौरान भ्रमण के डायल 112 के कर्मचारी आर. क. 1405 मुकेश सूर्यवंशी ने बताया कि उसे जरिये मुखबर सूचना मिली है कि ग्राम धनिया मेन रोड में जिला सहकारी बैंक के पास एक व्यक्ति जो चेकदार पीला काला सफेद रंग का टी फूल टी शर्ट पहना है, बिना नंबर काले रंग कलर का एच. एफ. डीलक्स मोटर सायकल रखा हुआ है तथा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, चुराई हुई हो सकता है,

जो पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताये जगह ग्राम धनिया के जिला सहकारी बैंक के पास पहुंचा तो बताये हुलिया अनुसार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ व गवाहों के घेराबंदी कर दौड़ा कर पकड़ा उसके पास से बिना नंबर हीरो एच. एफ. डीलक्स कंपनी का मोटर सायकल जिसका चेचिस नं. एम बी एल ए 11 ए एल ई 9 एम 40059 तथा इंजन नंबर एच ए 11 ई जे ई 9 एल 14977 काले रंग का मोटर सायकल को बरामद किया गया, जिसके स्वामित्व के संबंध में पूछताछ करने पर काबिले विश्वास जवाब नहीं दे पाया, जो नाम पूछने पर अपना नाम गिरीश सदावर्ती पिता गौराम सदावर्ती उम्र 21 साल निवासी ग्राम खड़गांव थाना सीता पुर जिला अम्बिकापुर (छ.ग.) का होना बताया, जिसे मौके पर ही वाहन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया जो कोई कागजात नहीं होना बताया, जो उक्त मोटर सायकल पुराना इस्तेमाली कीमती करीबन 20000रू. के चुराई हुई संपत्ति होने के संदेह पर उक्त युवक से धारा 41 (1-4) जा.फौ., 379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है।

आरोपी :गिरीश सदावर्ती पिता गौराम सदावर्ती उम्र 21 साल निवासी ग्राम खड़गांव थाना सीतापुर जिला- अम्बिकापुर (छ.ग.)

Back to top button
error: Content is protected !!