छत्तीसगढ़

बिलासपुर : बलात्कार के फरार आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर : आरोपी राजेश चन्द्राकर के व्दारा शादी का प्रलोभन देकर सदर बाजार जगदम्बा ज्वेलर्स के पीछे किराये के मकान मे जहा आवेदिका एंव आरोपी आजू बाजू के कमरे मे रहते थे जहा आरोपी अपने कमरे मे शादी का प्रलोभन देकर शाररिक संबध बनाता रहा तथा दैहिक शोषण करता रहा शादी करने बोलने पर आरोपी के व्दारा अपनी बहन के शादी हो जाने के बाद शादी करने का आश्वासन देता रहा एवं नाम आरोपी- राजेंश चन्द्राकर पिता दिनेश चन्द्राकर उम्र 26 साल निवासी रैतराकला थाना फास्टरपुर जिला मूगेली।

बाद में आरोपी दूसरे समाज की नीच जाति की लड़की हो कहकर शादी करने से इन्कार कर दिया की पीड़ीता के रिर्पोट पर अपराध पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया जो मामले की गम्भीरता को देखते हुये उ0म0नि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर बिलासपुर के आदेश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर, श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली, श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी श्रीमती भारती मरकाम के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी का पता-तलाश किया जो फरार आरोपी राजेश चन्द्राकर जो रिपोर्ट दिनांक से फरार था जिसका मुखबीर की सूचना पर ग्राम रैतराकला थाना फास्टरपुर जिला मूगेली में घेरा बंदी कर दबिस देकर पकडकर पूछताछ किया जो पीडिता के साथ बलात्कार कर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

नाम आरोपी- राजेंश चन्द्राकर पिता दिनेश चन्द्राकर उम्र 26 साल निवासी रैतराकला थाना फास्टरपुर जिला मूगेली।

Back to top button
error: Content is protected !!