BREAKING
📢 मानपुर में विश्व मूल निवासी अधिकार दिवस पर विधायक इंद्रशाह मंडावी का संबोधन 📢 मानपुर में विश्व मूल निवासी अधिकार दिवस पर विधायक इंद्रशाह मंडावी का संबोधन 🌸 रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ग्राम नीचेकोहड़ा में भक्ति और उत्साह से भरा दिन 🌸शामिल हुई श्री मति नम्र... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प...
Newsछत्तीसगढ़मोहला

भाजपा ने ग्राम हथरेल शक्ति केन्द्र में लगाई चौपाल

ग्राम पंचायत मड़ियानवाड़वी के आश्रित ग्राम हथरेलमें
भारतीय जनता पार्टी मंडल मोहला के तत्वावधान में विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा सरकार के ऐतिहासिक 11 वर्षों की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को ग्रामवासियों के बीच साझा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मंडल उपाध्यक्ष लल्लू राम यादव व बुथअध्यक्ष सुरेन्द्र मंडावी व पूर्व सरपंच मिश्रा राणा,मानकी बाई शोरी, रेमन चना पे,,बल्देव यादव,उपस्थित रहे। मंडल उपाध्यक्षश्री बल्लू राम यादवने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही व राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी विस्तार से दी।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के छायाचित्रों के पूजन अर्चना कर एवं माल्यार्पण से हुई। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलते हुए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचा रही है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को
यह संकल्प भी दिलाया गया कि वे घर-घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु प्रयासरत रहेंगे।

इस कार्यक्रम के शुभ अवसर भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!