त्रीदिवसीय ज्ञान यज्ञ का भव्य समापन मानपुर मे..

त्रिदिवसीय ज्ञान यज्ञ का भव्य समापन मे शामिल हुये पूर्व विधायक व संसदीय सचिव संजीव शाह
रामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य जी के आशीर्वाद एवं कृष्णदास जी के सान्निध्य में भक्ति व ज्ञान की धारा प्रवाहित
मानपुर
रत्नागिरी से पधारे पूज्य श्रीरामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य जी महाराज के आशीर्वाद एवं सुप्रसिद्ध संत श्रीकृष्णदास जी महाराज के सान्निध्य में मोहला क्षेत्र में त्रिदिवसीय ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में गहरी भक्ति और उत्साह देखने को मिला।


ज्ञान यज्ञ के समापन समारोह में क्षेत्र के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व संसदीय सचिव श्री संजीव शाह जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई। उनके साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री गनपत डब्बू चांडक, समाजसेवी श्री उमाकांत बाजपेई तथा मानपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष चेतन साहू मोहला मंडल भाजपा अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
कथा के दौरान आयोजित रास-गरबा महोत्सव में जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ सहभागिता की, जिससे आयोजन का माहौल भक्ति और आनंद से सराबोर हो गया।
समापन अवसर पर आयोजित चरण पादुका पूजन एवं दर्शन कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मदन साहू, भाजपा मानपुर मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश मिश्रा एवं श्रीमती संगीता मिश्रा ने भी पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस दिव्य आयोजन के मुख्य यजमान भाजपा नेता श्री राजू टांडिया एवं श्रीमती रेनू टांडिया रहे, जिन्होंने अपनी श्रद्धा एवं समर्पण से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
त्रिदिवसीय ज्ञान यज्ञ के माध्यम से क्षेत्रवासियों को धर्म, भक्ति और जीवन मूल्य से जुड़े गहन संदेश प्राप्त हुए।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।