दूध गंगा डौंडीलोहारा नियम विरुद्ध संचालित व जनपद पंचायत द्वारा नोटिस


*डौंडीलोहारा,,जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के अंतर्गत पुराने जनपद में से स्थित व्यावसायिक कांपलेक्स जो आज तक विवादों में रहकर पहेली बन गई है निर्माण के बाद जनपद पंचायत के अंतर्गत न निलामी आबंटन की प्रस्ताव पारित नही हुई न निलामी आबंटन के माध्यस से गरीब बेरोजगार लोगों को रोजगार की जो सुविधा मिलनी चाहिए वह निराधार रही किसी जनप्रतिनिधि ने सुध नही ली जिसके कारण आज तक व्यावसायिक काम्प्लेक्स विवादों में रहकर पहेली बन गई पिछले पंचवर्षीय में कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा व पप्पु शर्मा द्वारा संचालित किए जाने पर वर्षो से संचालित पर जनपद के नियम प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाने की बात कहकर भाजपा नेताओं द्वारा नोटिस व खाली कराने का फरमान जारी कराया गया व सभी काम्प्लेक्स को जनपद पंचायत के अंतर्गत शासन के मापदंड के अनुसार नीलामी प्रक्रिया व जनपद पंचायत के प्रस्ताव पारित व गठित प्राक्कलन व जनप्रतिनिधियों के सहमति पर नये ढंग से संचालित कराने की बात रखी गई पर दूध गंगा को कलेक्टर के आदेश पर संचालित कराने का आदेश हुआ पर शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाकर दूध गंगा जो मनमानी तरीके से वर्षो से किराया नही जमा करने व दबंगई की प्रक्रिया पर जनपद पंचायत द्वारा नोटिश देने व पुरी किराया जमा कराने का नोटिस थमाया गया है व जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने कहा की जनपद पंचायत की धरोहर पर मनमानी व दबंगई बर्दाश्त नही की जाएगी व अब नियम प्रक्रिया के तहत बेरोजगार व रोजगार देने हेतू इस व्यावसायिक काम्प्लेक्स की नीलामी आबंटन हेतू शीध्र प्रस्ताव पारित कर इस दिशा में पहल की जाएगी व किसी प्रकार से किसी व्यक्ति का दबाव पूर्वक मनमानी बर्दाश्त नही की जाएगी व नगर व जनहित व बेरोजगार लोगों के लिए जो सुविधा मुहैया होगी उस पर अमल किया जाएगा