
ग्राम उरवाही में अवैध तरीके से लाश दफन के विषय में आपत्ति एवं अवैध लाश को हटवाने ग्रामवासी ने पुलिस से की शिकायत
ग्रामवासी उरवाही को 28/03/2025 वो जानकारी प्राप्त हुई कि श्री केजूराम गोटे, बोधीराम हलधर सिन्हा सुजान सोरी, बंशी यादव खेत के पास अवैध लाश को संतराम मंडावी, केवल मंडावी द्वारका केजूराम, राहूल, चमर सिंग, मूलचंद तुलाराम ये सब पोस्टमार्डम कराकर हमारे ग्राम उरवाही के सरहद जहां कास्तकारी, करते है उसी के पास ला कर दफनाया गया है. जो पूरी तरह अवैध है जो हथरेल के निवासी अपने गाव में मौत मिट्टी का कार्यक्रम ना कराके हमारे ग्राम उरवाही में मौत मिट्टी का कार्यक्रम कर दिये जाने से ग्रामवासी नाराज है। ग्रामवासियो का कहना है कि ग्राम पटेल ,ग्राम कोटवार व ग्राम के प्रमुखों को सूचित किये जाना था। बिना अवैध तरीके से लाश को दफनाया गया है। उक्त महिला को आदिवासी बताया जाता है। जिसने आत्म हत्या या खुद खुशी किया था जो कि संवेदनशील मामला है। ग्रामवासी पुलिस थाना मोहला से निवेदन किया है कि दफनाये गये लाश को हमारे ग्राम उरवाही, सरहद से निकाल कर उचित स्थान पर दफनाया जाये। हम लोग रुढ़ीवादी परम्परा को मानते है जो इस तरह के अंतिम दाह संस्कार करना जो
असमाजीक है जिसे समाज भी नहीं स्वीकार करता।
भारत के जिम्मेदार नागरीक होने के नाते आपसे निवेदन है इस विषय की की उच्चस्तरीय जांच हो। निवेदन है कि हमारे द्वारा दिए गये आवेदन पर जांच कर सच्चाई सामने लाने मे सहयोग प्रदान करे। व दफन किये गये
लाश को उचित स्थान पर दफनाया जाये.. समस्त ग्रामवासी उरवाही.....
इस आशय का आवेदन उरवाही ग्रामवासियों ने मोहला थाना प्रभारी को दिया है।।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।