
दम तोड़ रहे नक्सली आंदोलन को और एक और तगड़ा झटका
> आरकेबी डिविजन के कोतरी एरिया कमेटी सदस्य/एलओएस डिप्टी कमाण्डर ने किया सरेंडर
> आरकेबी डिविजन के कोतरी एरिया कमेटी क्षेत्र में कार्यरत माओवादी संगठन के 5,00,000/- के ईनामी नक्सली रूपेश मंडावी ने किया पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
➤ जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रयास से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण




संगठन के विचारो से हुआ मोहभंग और मिली निराशा एवं संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद के चलते किया आत्मसमर्पण
पुलिस महानिरीक्षक, श्री दीपक कुमार झा, (भा.पु.से.) राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव के मार्गदर्शन व श्री वाय.पी. सिंह, (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जिला-मोहला-मानपुर-अं०चौकी के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे माओवादी उन्मुलन अभियान के तहत् डीआरजी टीम एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, आईटीबीपी 27वी वाहिनी, 44वी वाहिनी तथा जिला पुलिस बल के द्वारा किए जा रहे संयुक्त प्रयासो से तथा छ०ग० शासन की नई पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण निति योजना से प्रभावित होकर आरकेबी डिविजन के कोतरी एरिया कमेटी सदस्य/एलओएस डिप्टी कमाण्डर रूपेश मंडावी दिनांक 15.04.2025 को पुलिस अधीक्षक जिला-मोहला-मानपुर-अं०चौकी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पित माओवादी केनामपद :-
- रूपेश मंडावी उर्फ सुखदेव पिता मनकेर मंडावी उम्र 34 वर्ष ग्राम मुंजाल (कोपाटोला) थाना मदनवाड़ा जिला एमएमएसी, कोतरी एरिया कमेटी सदस्य/एलओएस डिप्टी कमाण्डर
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।