डौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोद

पार्षद किशोर दिवान की पहल सार्थक हुई

डौंडीलोहारा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 15में पार्षद किशोर दिवान के विशेष प्रयास से वार्ड क्रमांक 15में पाइप लाइन विस्तार व सार्वजनिक नल उपलब्ध हुई जिससे वार्ड वासियों को हो रही पानी की समस्यायों से निजात मिलेगी,,किशोर दिवान ने बताया की वार्ड में पानी की बहुत समस्या हो रही थी इन सभी बातों को गंभीरता से लेकर वार्ड में पाइप लाइन विस्तार व सार्वजनिक नल उपलब्ध कराया गया,,किशोर दिवान ने कहा की वार्ड की समस्यायों को गंभीरता से लेकर हर समस्याओं का हल किया जाएगा एक पार्षद व जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा दायित्व है की वार्ड की समस्यायों को जन सेवक के रुप में निर्वहन करु

Back to top button
error: Content is protected !!