BREAKING
मधुमक्खी  हमला में घायल महिला को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में किया भर्ती छत्तीसगढ़ टिचर्स एसोसिएशन की मांग व कहा की 2008के सेट अप का हो पालन इसमें गुणवत्ता बढ़ेगी दल्ली राजहरा के खिलाड़ियों ने बाजी मारी मोहला के दुर्गा चौक मे किसान नेता नरेश टिकैत के विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन … मोहला के दुर्गा चौक मे किसान नेता नरेश टिकैत के विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन … मोहला के दुर्गा चौक मे किसान नेता नरेश टिकैत के विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन … 💥चोरी के मामले में खड़गांव पुलिस की कार्यवाही।💥 राड (छड़) चोरी के आरोपी सलाखो के पीछे। दिन मे गर्मी शाम होते ही आंधी तूफान बारिश , बिजली कड़कने की आवाज-जनजीवन कुछ समय के लिये प्रभावित.. सामुदायिक वन संसाधन अधिकार को रोक कर जिला "प्रशासन भाजपा सरकार व** भाजपा नेताओं को कर रही है बदनाम -... सामुदायिक वन संसाधन अधिकार को रोक कर जिला "प्रशासन भाजपा सरकार व** भाजपा नेताओं को कर रही है बदनाम -...
News

– खोरबाहरा नेताम की प्रधानमंत्री आवास पाने की आस बंधी, प्रभारी सचिव ने किया आश्वस्त

– खोरबाहरा नेताम की प्रधानमंत्री आवास पाने की आस बंधी, प्रभारी सचिव ने किया आश्वस्त

– सुशासन तिहार-2025

– खोरबाहरा नेताम की प्रधानमंत्री आवास पाने की आस बंधी, प्रभारी सचिव ने किया आश्वस्त

मोहला 11 अप्रैल 2025। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिले के प्रभारी सचिव श्री जय प्रकाश मौर्य ग्राम पंचायत कौड़ीकसा पहुंचे। यहां के रहवासी श्री खोरबाहरा नेताम ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास दिलाने संबंधी अपनी समस्या उनके समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि उनका कच्चा मकान है

और पूर्व में आवास योजना के अंतर्गत सर्वे सूची में उनका नाम शामिल रहा है। उन्होंने प्रभारी सचिव श्री मौर्य के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान दिलाने संबंधी अपनी समस्या को मुखर होकर रखा। जिले के प्रभारी सचिव श्री मौर्य ने उनकी समस्या को शिद्दत से सुनते हुए उन्हें भरोसा दिया कि उनकी सपना को साकार किया जाएगा । उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या को देते हुए पात्रता अनुसार उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। जिस पर खोरबाहरा राम की चेहरे में मुस्कान देखने को मिला।

– ग्राम में पेयजल की समस्या होगी दूर, ग्रामीणों को मिलेगा अतिरिक्त पानी टंकी की सौगात

ग्राम पंचायत कौड़ीकसा पहुंचे जिले के प्रभारी सचिव के समक्ष ग्रामीणों ने अपने गांव में अतिरिक्त पानी टंकी की मांग रखा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आबादी के अनुसार अतिरिक्त पानी टंकी की आवश्यकता है। जिस पर प्रभारी सचिव श्री मौर्य ने ग्राम पंचायत की समस्या को देखते हुए सर्वे कराया जाकर अतिरिक्त पानी टंकी की मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया ।

*जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट**

Back to top button
error: Content is protected !!