जनपद पंचायत: राजू पोटाई संचार-संकर्म तथा रविन्द्र सलामे आजीविका के सभापति बने

जनपद पंचायत: राजू पोटाई संचार-संकर्म तथा रविन्द्र सलामे आजीविका के सभापति बने
मोहला मानपुरअंबागढ़ चौकी सामाचार
: जनपद पंचायत मानपुर में सभापति का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें जनपद अध्यक्ष पुष्पा मंडावी सामान्य प्रशासन विभाग को अपने पास रखते हुए अन्य विभागों का बंटवारा किया। अध्यक्षीय परिषद में देवानंद कौशिक उपाध्यक्ष को शिक्षा समिति का पदेन सभापति, सईदा खान को कृषि सभापति, राजू पोटाई को संचार संकर्म



सभापति, रविन्द्र सलामे को स्वच्छता एवं आजीविका सभापति, बीदे राम नूरेटी को वन एवं जैव प्रौद्योगिकी सभापति, कांता ठाकुर को स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास सभापति, पुष्पा आत्राम को सहकारिता व उद्योग सभापति बनाया गया है। ज्ञात हो कि बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत मानपुर में कांग्रेस ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए एक निर्दलीय प्रत्याशी सहित 10 सीटों पर जीत दर्ज किया था। जिसके बाद अध्यक्ष हेतु चुनाव में पुष्पा मंडावी ने निर्विरोध अध्यक्ष का चुनाव जीता तथा उपाध्यक्ष के रूप में देवानंद कौशिक को 5 के मुकाबले 10 वोटों से जीत दर्ज किया था। इस प्रकार अनवरत मानपुर जनपद पंचायत में कांग्रेस का दबदबा कायम है।
*जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट**