बहुर होटल के पीछे मैदान पर विधुत पोल पर लगी आग..
समय रहते सुझबुझ से लोगों ने आग पर पाया काबू..
बड़ी अनहोनी घटना होते होते टला।
होटल मालिक ने लोगों का धन्यवाद जताया
कल 09बजे रात्रि आंधी तुफान से आपस मे तार टकराने से मोहला मे बहुर होटल के पीछे खंबे मे अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग की लपटें देख मदद के दौडे। विधुत विभाग को हुई आगजनी की सुचना देकर। लाईन बंद करवा दी । लगी आग पर 01घंटे के बाद काबु पा लिया गया।

समय पर जागरूक लोगो ने मदद कर आग पर काबू पा लिया। अन्यथा गंभीर घटना घट जाती। होटल मालिक बहुर सिंह साहु ने मददगार लोगों का आभार जताया।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट