पोखरा नेपाल में छत्तीसगढ़ बालोद के दल्ली राजहरा ने परचम लहराया


बालोद,, संयुक्त भारतीय खेल फाऊंडेशन पावर लिफ्टिंग चैम्पियन शीप 2025पोखरा नेपाल में आयोजित किया गया,,जिसमें कुल 8देशों की टीम चैम्पियनशिप में भाग लिया,,जिसमें दुबई,भुटान, नेपाल,श्री लंका, म्यांमार,भारत की टिम ने अपना प्रतिनिधित्व किया,जिसमें इंडिया छत्तीसगढ़ के 3खिलाड़ियों ने पावर लिफ्टिंग,बाडी बिल्डिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया,और भारत देश का नाम रोशन किया,, दल्ली राजहरा शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला के खिलाड़ी अंजना सिंह ने पावर लिफ्टिंग 47किलो वर्ग समूह में 355किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपना नाम किया एवं स्ट्रांग वुमेन का खिताब जीता वही पावर लिफ्टिंग 74किलो वर्ग समूह में एम अमिताभ ने 540किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया,पावर लिफ्टिंग मास्टर्स 93किलो समूह में राकेश कुमार गौर ने 370किलो ग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया,एवं बाडी बिल्डिंग में डोमेन्द्र आलेन्द्र ने स्वर्ण पदक जीता और चैम्पियन आफ चैंपियन का खिताब भी अपने नाम किया और खिलाड़ियों ने पुरे आत्मविश्वास व साहस के साथ खेल का प्रदर्शन किया व भारत देश का नाम रोशन किया कोच के रुप में वीर हनुमान सिंह एवार्डी हरिनाथ थे