BREAKING
"विकासखंड सचिव व स्काउटर प्रतिनिधियों की अध्यक्ष श्री टेकाम से सौजन्य भेंट, स्काउटिंग विस्तार पर हुई... निवेन्द्र सिंह टेकाम से सौजन्य भेंट व स्काउटिंग विस्तार पर हुई चर्चा - सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तायुक्त निराकरण के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य... - सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तायुक्त निराकरण के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य... नगर पंचायत डौंडी लोहारा विधायक अनिला भेड़िया और गोपी साहू ने जनहित में रखी मांग महिला बाल विकास मंत्री से मिले विनय बघेल बाबा साहेब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा -इन्द्रशाह मंडावी बाबा साहेब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा -इन्द्रशाह मंडावी करारोपण अधिकारी की ऐसी सरकारी विकेंसी जो घर तबाह कर दिया मोहला विकास खंड के ग्राम हीड़कोटोला के ग्रामवासी सरहद सीमा को लेकर परेशान
राजनांदगांव

जिला पंचायत  राजनांदगांव के स्थायी समिति का किया गया गठन

जिला पंचायत के स्थायी समिति का किया गया गठनराजनांदगांव 09 अप्रैल 2025। जिला पंचायत राजनांदगांव में जिला पंचायत स्थायी समिति का गठन किया गया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी अपर

कलेक्टर श्री सीएल मारण्कडेय की अध्यक्षता में एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की उपस्थिति में निर्वाचन की कार्रवाई की गई। जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा स्थायी समिति के निर्वाचन में भाग लेकर सभापतियों एवं सदस्यों का सर्वसम्मति से दस स्थायी समिति का गठन किया गया। जिसमें सामान्य प्रशासन समिति के सभापति श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष जिला पंचायत एवं 9 सदस्य है। शिक्षा स्थायी समिति के सभापति श्रीमती किरण अमर साहू एवं 3 सदस्य है। कृषि स्थायी समिति में सभापति श्रीमती जागृति चुन्नी यदु एवं 2 सदस्य, संचार तथा संकर्म स्थायी समिति के सभापति श्रीमती देवकुमारी साहू एवं 2 सदस्य, सहकारिता और उद्योग स्थायी समिति के सभापति श्रीमती अनिता मंडावी एवं 2 सदस्य, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं खनिज स्थायी समिति के सभापति श्रीमती किरण विनोद बारले एवं 2 सदस्य, महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण स्थायी समिति के सभापति श्रीमती शीला टाकेश सिन्हा एवं 2 सदस्य, वन, जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी स्थायी समिति के सभापति श्री प्रशांत कोड़ापे एवं 2 सदस्य, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समिति के सभापति श्रीमती बीरम बाई मंडावी एवं 2 सदस्य, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन समिति के सभापति श्री गोपाल भुआर्य एवं 2 सदस्य है। इस प्रकार स्थायी समितियों का सर्वसम्मति से निर्वाचन की कार्रवाई पूर्ण की गई। निर्वाचन में उप संचालक श्रीे देवेन्द्र कौशिक, प्रभारी सहायक परियोजना अधिकारी श्री विजय साहू, करारोपण अधिकरी श्री अनिल साव निर्वाचन के कार्यो में सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।

योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट…

Back to top button
error: Content is protected !!