BREAKING
मृत मुर्गियों के सड़ांध से लोग हुए परेशान, बीमारी फैलने की आशंका बढ़ी…पशु चिकित्सा विभाग की निष्क्रिय... - मोर दुआर, साय सरकार अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने... स्काउटिंग सेवा भावना का अनुपम उदाहरण : डौंडीलोहारा में प्याऊ केंद्र स्थापित कर राहगीरों को राहत पहुँ... मानवता की मिसाल लोगों को पिला रहे है ठंडा पानी जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने जिला का गौरव बताया शादी में शामिल होने ससुराल गया था युवक, झाड़ियों में मिली लाश शादी में शामिल होने ससुराल गया था युवक, झाड़ियों में मिली लाश मोहला मानपुर के जंगलो मे दिखा दो मुंहा सांप मोहला मानपुर के जंगलो मे दिखा दो मुंहा सांप मोहला मानपुर के जंगलो मे दिखा दो मंह सांप
छत्तीसगढ़मोहला

*- *सुशासन तिहार 2025 का शुभारंभ, कलेक्टर एवं एसपी ने मोहला विकासखण्ड के विभिन्न समाधान पेटी स्थलों का किया औचक निरीक्षण**

– सुशासन तिहार 2025 का शुभारंभ, कलेक्टर एवं एसपी ने मोहला विकासखण्ड के विभिन्न समाधान पेटी स्थलों का किया औचक निरीक्षण मोहला 8 अप्रैल 2025। सुशासन तिहार 2025 के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने मोहला विकासखण्ड के विभिन्न समाधान पेटी स्थलों का औचक निरीक्षण कर संचालित कार्यों की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान माडिंगपिडिंग भूर्सा, रेंगाकठेरा, तेलीटोला एवं गोटाटोला ग्राम पंचायत पहुँचे। वहां उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त समस्या सबंधित आवेदनों का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों से बातचीत कर उनके

रुझान और समस्याओं की जानकारी ली। एवं आवेदकों से चर्चा कर जानी उनकी मांग तथा शिकायतें। तेलीटोला ग्राम में एक हितग्राही से प्राप्त आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर एवं एसपी ने आंगनबाड़ी केंद्र का

निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में सुशासन तिहार में भाग लें और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं।

– सुशासन तिहार 2025 पहले चरण के प्रथम दिन जिले में कुल 3,033 आवेदन प्राप्त

सुशासन तिहार 2025 की प्रथम चरण अंतर्गत प्रथम दिवस जिले में कुल मांग 2,975 एवं शिकायत 58 इस तरह जिले में कुल 3,033 आवेदन प्राप्त हुआ हैं।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!