
टेक राम भंडारी ने किया स्वागत।
।दिनांक 2अप्रैल 2025 को मुसलमानों की तुष्टिकरण हेतु कांग्रेसी सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड को जमीन हथियाने का जो अधिकार दिया था जिसके द्वारा भारत देश के विभिन्न राज्यों में जनजातियों की जमीन हड़पी जा रही थी उसे बचाने के लिए वक्फ संशोधन बिल 2025 मिल का पत्थर होगा इस बिल से जनजातियों की जमीन सुरक्षित होगी।यह बात गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार माननीय अमित शाह जी ने कहा है। जनजातीय गौरव समाज

छत्तीसगढ़ प्रांत गृह मंत्री जी का हृदय से आभारी है जिन्होंने संसद में जनजातियों के लिए बनी पांचवीं एवं छठवीं अनुसूची के सरंक्षण पर जोर दिए है।वक्फ बिल संशोधन से किसी की जमीन घोषणा मात्र से वक्फ नहीं बनेगी अब जनजाति भाइयों की अनुसूची 5 और अनुसूची 6 की जमीन सुरक्षित हो जाएगी, कहा माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने।
टेकराम भंडारी
जनजातीय गौरव समाज छत्तीसगढ़ प्रांत