
ग्राम पंचायत मोहला के वार्ड नम्बर 03मे निवास रत बेलो बाई जिसका
पेन्ड्री राजनांदगांव अस्पताल मे इलाज के दौरान निधन दिनांक 02/04/2025 को हो गया।


जिसका मुक्ति धाम मोहला मे दाह संस्कार किया गया।
ग्राम पंचायत मोहला सरपंच गजेंद्र पुरामे असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार को दुख सहन करने ईश्वर से प्रार्थना किया।
ग्राम पंचायत मोहला के नागरिकों ने
सरपंच के सराहनीय पहल की प्रशंसा की है।
*जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट। *****